NEET Topper Shagun Batra: कौन हैं NEET PG टॉपर शगुन बत्रा? स्कूल से लेकर कॉलेज तक हमेशा रहीं अव्वल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 03, 2022, 07:29 AM IST

23 साल की शगुन ने 2016 में दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था और वह अपने एमबीबीएस बैच की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं.

डीएनए हिंदीः नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा का नतीजे सामने आ चुके हैं. इनमें दिल्ली की शगुन बत्रा (Shagun Batra) ने टॉप किया है. 23 साल की शगुन ने 2016 में दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था और वह अपने एमबीबीएस बैच की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं. वह दिल्ली पब्लिक स्कूल (आर.के. पुरम) की पूर्व छात्रा हैं. 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) की  शगुन बत्रा ने स्कूल के दिनों से ही अपनी कक्षा में हमेशा टॉप किया है लेकिन वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) में सफल होने की उम्मीद नहीं कर रही थी. खास तौर पर इसे टॉप करने का तो बिल्कुल भी नहीं. बत्रा कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में भी स्कूल टॉपर थी. उसने 2016 में MAMC में एडमिशन लिया था. वह अपने एमबीबीएस बैच की भी टॉपर रही है. 

ये भी पढ़ेंः मुश्किल में विस्तारा एयरलाइंस, DGCA ने इस वजह से ठोका 10 लाख का जुर्माना

10 दिन में जारी हुए रिजल्ट
बता दें कि इस साल नीट पीजी के नतीजे महज 10 दिनों में घोषित किए गए हैं. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) का है रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर चेक कर सकेंगे. पीजी की परीक्षा 21 मई 2022 को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार ध्यान दें कि 8 जून के बाद व्यक्तिगत स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा. नीट पीजी 2022 की परीक्षा देश के 849 एग्जाम सेंटर पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 1,82,318 उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ेंः Ground Breaking Ceremony 3.0: पीएम मोदी करेंगे 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, जानें पूरा शेड्यूल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

neet pg results shagun batra NEET