डीएनए हिंदी: देश के नए चीफ जस्टिस के तौर पर डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) का नाम तय हो चुका है और वर्तमान सीजेआई यू. यू. ललित (U.U. Lalit) का कार्यकाल 8 नवंबर खत्म हो रहा है. वर्किंग डे की बात करें तो उनके कार्यकाल में मात्र 6 दिन ही बचे हैं और कई मामलों के फैसले बचे हैं. इन सबके बीच सीजेआई यूयू ललित आज भी सुनवाई करने वाले हैं जबकि आज छुट्टी का दिन है.
सुप्रीम कोर्ट के कार्यक्रम के मुताबिक CJI यू यू ललित आज आम्रपाली फ्लैटबायर्स केस में अहम सुनवाई करने वाले हैं और यह माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर रिटायरमेंट के पहले ही फैसला हो सकता है. आपको बता दें कि सीजेआई चार सालों से चल रहे इस केस में पीड़ितों को न्याय दिखाने का प्रयास करते रहे हैं.
Electric Geyser के झटके से हुई कपल की मौत, गीजर लगवाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान
अम्रपाली केस पर आ सकता है फैसला
यूयू ललित आम्रपाली के हजारों होमबायर्स को संकट से निकालने की कोशिशें कर चुके हैं. वे होमबायर्स के फ्लैट का निर्माण कराने से लेकर कोर्ट की निगरानी में पजेशन का आदेश दे चुके हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सीजेआई ने कहा है कि वह अपने द्वारा सुने गए कुछ लंबित मामलों में फैसला देंगे जिनमें अब तक इस्तेमाल में न लाए गए अतिरिक्त FAR को बेचने जैसे मुद्दे शामिल हैं.
CJI यू.यू. ललित और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी एफएआआर के मामले में शनिवार को सुनवाई पूरी करेंगे. इसके अलावा अनिल शर्मा और आम्रपाली ग्रुप के अन्य डायरेक्टरों की जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे. उन्होंने जाहिर किया है कि वे इस मामले को किसी और बेंच के पास भेजकर कोर्ट पर और बोझ नहीं डालना चाहते हैं.
पंजाब में निभाया वादा, केजरीवाल ने गुजरात-हिमाचल में भी खेल दिया OPS का दांव
दस साल से इंतजार में हैं होमबायर्स
आपको बता दें कि आम्रपाली हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के अधूरे काम में से करीब एक तिहाई ही पूरे हुए है. खास बात यह है कि यह काम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुआ है. NBCC के मुताबिक इस महीने के आखिर तक 11,858 फ्लैट का निर्माण पूरा कर देगी और इन्हें होमबायर्स को सौंप देगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि आम्रपाली के करीब 38,000 होमबायर्स पिछले दस सालों से अपने घर की चाभी मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.