डीएनए हिंदी: ट्विटर पर आज '#कटिहार_नरसंहार' ट्रेंड कर रहा है. यूं तो बिहार से आए दिन अपराध की खबरें सामने आती रहती हैं लेकिन कटिहार में हाल ही में एक ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से यादव समुदाय के लोग राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से खास तौर पर नाराज है. ऐसी नाराजगी की वीडियो आज ट्विटर पर जमकर वायरल हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं कटिहार में आखिर क्या हुआ है, जिस वजह से आज ट्विटर पर '#कटिहार_नरसंहार' ट्रेंड कर रहा है.
कटिहार में क्या हुआ?
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के कटिहार में शुक्रवार 1 दिसंबर को सुबह गैंगवार की घटना हुई. इस घटना में पहले तो 5 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई लेकिन ट्विटर पर 7 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. यह घटना बरारी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा इलाके की है. बताया जा रहा है कि यहां गोलीबारी वर्चस्व को लेकर हुई.
पढ़ें- अंग्रेजी सिखाते-सिखाते 50 साल के टीचर ने पढ़े LOVE के अक्षर, 20 की स्टूडेंट से रचाई शादी
किन लोगों में हुआ गैंगवार?
जानकारी के मुताबिक, 1 दिसंबर को हुई यह घटना मोहन ठाकुर और सुनील यादव के बीच हुई. इन दोनों गुटों में पहले ही गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. इस घटना में 27 साल के टिक्का यादव, 23 साल के राहुल यादव, 18 साल के सोनू यादव, 19 साल के गोलू यादव और बगिया किशनपुर गांव के एक युवक की भी गोली लगने से मौत हुई है.
पुलिस क्या कर रही है?
कटिहार पुलिस के एसपी जितेंद्र कुमार ने घटना के बाद मीडिया को जानकारी दी कि यहां अपराधी लड़ते-भिड़ते रहते हैं. तीन थानों की पुलिस अपराधियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. उन्होंने बताया कि अपराधी भागलपुर-झाखंड का साहिबगंज और बरारी सेमापुर नजदीक होने का फायदा उठाते हैं. इस इलाके से संपन्न किसान अपने परिवार के साथ पलायन कर चुके हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां सोना उपजने वाली जमीन पर बंदूक से कब्जा होता बताया जा रहा है. किसान खेतों को बदमाशों के हाथों, उनके अनुसार या तो फसल या लेवी देकर रह रहे हैं.
पढ़ें- शादी में हुई देरी तो घर छोड़कर भागे दूल्हा-दुल्हन, पुलिस ने पकड़ कर मंदिर में कराई शादी
RJD ने क्या कहा?
यादव समुदाय बिहार में राजद समर्थक रहा है. राजद से उनका नाराज होना निश्चित ही तेजस्वी के लिए चिंताजनक है. राजद के विधायक नीरज कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मोहना चांदपुर दियरा में हुए घटनाक्रम के महज कुछ घंटों बाद ही वहां ओ.पी सृजन का निर्णय लिया है, जिससे आगे इस घटना कि पुर्नावृत्ति न हो. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूरी पार्टी एवं बिहार सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.