डीएनए हिंदी: पंजाब के सभी स्कूलों को आज बंद रखा गया है. इसके पीछे की वजह भी खास है. दलित और ईसाई समुदाय की ओर से बुलाए गए राज्यव्यापी पंजाब बंद के चलते पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों को बंद रखने को कहा है. पंजाब सरकार के मुताबिक, बच्चों और टीचर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि दलित और ईसाई समुदाय के लोगों ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हिंसक घटनाओं के विरोध में पूरे पंजाब को बंध रखने का ऐलान किया है.
एक दिन पहले जालंधर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दलित और ईसाई समुदाय के लोगों ने ऐलान किया कि 9 अगस्त को पंजाब बंद का आयोजन किया जाएगा. इस मोर्चे के अध्यक्ष ने कहा था कि सुबह 9 से बजे से शाम के 5 बजे तक ट्रैफिक को भी बंद किया जाएगा. इस ऐलान के बाद ही पंजाब सरकार ने भी घोषणा कर दी थी कि राज्य के सभी स्कूलों को 9 अगस्त यानी बुधवार को बंद रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- संसद Live: अविश्वास प्रस्ताव पर 12 बजे बोलेंगे राहुल गांधी, सरकार भी तैयार
मणिपुर में जारी है हिंसा
दरअसल, मणिपुर में बीते 3 महीने से हिंसा जारी है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें देखा गया कि दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके उन्हें सरेआम घुमाया गया. इतना ही नहीं, उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया, सरेआम मारपीट की गई और रेप भी किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद इस कांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि, इस वीडियो के बाद ही मणिपुर हिंसा का मामला चर्चा में आ गया.
यह भी पढ़ें- करोड़पति निकला जिला अस्पताल का स्टोरकीपर, छापे में मिले पैसे मशीन से गिनने पड़े
बता दें कि मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर संसद में भी हंगामा जारी है और इसी के चलते विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाई हैं. इस अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी गुरुवार को संसद में जवाब दे सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.