डीएनए हिंदी: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्ते में ससुर लगने वाले एक व्यक्ति ने अपनी विधवा बहू के मांग में जबरन सिंदूर भर दिया. जब इस बात की भनक गांव वालों को लगी तो उन्होंने पंचायत की. पंचायत में विधवा और उसके ससुर का सिर मुंडवाने का आदेश दिया. जिसके बाद दोनों को पूरे गांव में घुमाया गया. महिला ने इस मामले में थाने में शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र की है. करीब साल भर पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. इसके बाद से वह अपने सास के साथ रह रही थी. महिला ने करजा थाना क्षेत्र में ससुर और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसके चचेरे ससुर ने जबरन उसके मांग में सिंदूर भर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा.
इसे भी पढ़ें- 'धर्म कहे या कोई और, बिना इजाजत दूसरी शादी नहीं' जानिए असम में सरकारी कर्मचारियों को मिला है क्या आदेश
पंचायत ने सुनाई ऐसी सजा
महिला ने इस बारे में जब सबको बताया तो पूरे गांव में काफी बवाल हुआ. इस मामले को लेकर पंचायत बैठाई गई. दोनों का सिर मुंडवाकर गांव घूमने और पंचायत छोड़ने का फरमान सुनाया गया. इसके बाद महिला ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले में थानेदार राजेश को मारने बताया कि सिंदूर डालने वाले आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ससुर की मदद करने वाले अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. SI श्वेता कुमारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में महिला ने देवेंद्र मांझी, गुला मांझी,जय राम मांझी, शंभू मांझी, सोनू मांझी, जयलाल मांझी, अखिलेश मांझी और मिथलेश मांझी को आरोपी बनाया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए