डीएनए हिंदी: केरल की पुलिस ने एक 40 वर्षीय महिला को अपने ही नवजात बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस महिला ने नवजात को मारने के बाद उसे जमीन में गाड़ दिया था. आवारा कुत्तों ने बच्चे के शव को सड़ी हालत में जमीन से खोदकर निकाल लिया. पुलिस ने अपनी जांच के बाद बताया है कि बच्चे के रोने से परेशान महिला ने उसका मुंह और नाक बंद कर दिया था. इस तरह से सांस रोके जाने की वजह से बच्चे का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई.
मामला के तिरुवनंतपुरम के अंचुथेंगू थाना क्षेत्रका है. जूली नाम की महिला को तब गिरफ्तार किया गया जब उसके नवजात बच्चे का शव ममपल्ली की एक फिशिंग सेंटर के बाहर सड़ी हुई हालत में पाया गया. पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि महिला ने खुद ही अपने बच्चे की जान ली और उसे गड्ढे में दफना दिया. 18 जुलाई को वह उसी जगह आई थी जहां उसने अपने बच्चे को दफनाया था. वहां उसे उसके बच्चे का शव नहीं मिला. कुत्तों के झुंड ने उसे खोदकर निकाल लिया था. बाद में स्थानीय लोगों को यह शव फिशिंग सेंटर के पास मिला.
यह भी पढ़ें- बिजली के तार से टकराया ताजिया, 2 की मौत कई झुलसे, वीडियो देख दहल जाएंगे आप
विधवा होने के बावजूद बनी थी मां
महिला को गिरफ्तार किया गया तो पहले उसने इन आरोपों से अनकार किया. हालांकि, जब पुलिस ने वैज्ञानिक तथ्य सबूत किए तो हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि विधवा होने के बावजूद वह मां बनी थी. वह परेशान थी कि लोगों को क्या जवाब देगी. ऐसे में इस फजीहत से बचने के लिए महिला ने अपने ही बच्चे के मुंह और नाक को दबाकर उसकी सांस रोक दी. बच्चे की मौत हो गई तो महिला ने उसे ले जाकर बच्चे को दफना दिया.
यह भी पढ़ें- मुस्लिमों के खिलाफ मॉब लिंचिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और 6 राज्यों को भेजा नोटिस
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जूली नाम की इस महिला को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद महिला को कोर्ट में पेश किया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.