'तुम 3 साल में जो ना दे सके, उसने 3 महीनों में दिया, उसी के साथ रहूंगी', घर छोड़कर गई पत्नी का पति को पत्र

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 13, 2023, 04:34 PM IST

Love Story (Representational Image)

Uttar Pradesh News: पत्नी का लिखा पत्र लेकर पति ने झांसी पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.

डीएनए हिंदी: Jhanshi News- उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में एक महिला पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. भागने से पहले उसने अपने पति को पत्र लिखा, जिसमें उसने प्रेमी के साथ भागने के सारे कारण गिनाए. उसने पत्र में लिखा कि प्रेमी ने उसे तीन महीने में ही वह सब दे दिया, जो वो (पति) तीन साल की शादीशुदा जिंदगी में नहीं दे पाया. इसलिए अब वह हमेशा अपने प्रेमी के ही साथ रहेगी. पति ने पत्नी का यह पत्र लेकर झांसी पुलिस कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने पत्नी की तलाश शुरू कर दी है. 

पढ़ें- पति को हर दिन दे रही थी जहर, प्रेमी को भाई बताकर रोमांस, सुसाइड नोट ने खोले 'बेवफा' पत्नी के राज

पति नहीं रखता था खुश, दुकान पर काम करने वाले लड़के से हुआ प्यार

झांसी के कोतवाली क्षेत्र में सागर गेट इलाके के एक दुकानदार ने पंजाब की लड़की से शादी की थी. शादी को 3 साल हो चुके थे, लेकिन पत्नी अपने पति से खुश नहीं थी. इसी दौरान उसे रोजाना घर के सामने से गुजरने वाला एक लड़का भा गया. लड़का वहीं किसी दुकान पर काम करता था. तीन महीने पहले पत्नी ने लड़के को मैसेज किया और दोनों मिलने लगे. पत्नी को 3 महीने में ही वह ऐसा भा गया कि उसने सात फेरों का बंधन तोड़कर उस लड़के के साथ भागने का फैसला कर लिया. 

पढ़ें- China Laser Weapon: ना गोली चली और ना बम, फिर भी चीन ने भगा दी नाव, चीन ने फिलीपींस पर यूज किया ये खास हथियार

4 दिन पहले पत्र लिखकर भाग गई

पत्नी ने 4 दिन पहले पति को पत्र लिखकर घर में छोड़ा और लड़के के साथ फरार हो गई. पत्र में लिखा कि मेरी घर में कोई कद्र नहीं है. तुम (पति) रंगीनमिजाज हो. तुम तीन साल में मुझे जो नहीं दे पाए, उसने (प्रेमी ने) तीन महीने में दे दिया. अब मैं उसी के साथ जीवन गुजारने का मन बना चुकी हूं और हमेशा के लिए तुम्हें छोड़ रही हूं. पति ने यह पत्र झांसी कोतवाली में देकर शिकायत की है, जिस पर पत्नी की तलाश शुरू कर दी गई है. हालांकि इंस्पेक्टर कोतवाली तुलसीराम पांडेय का कहना है कि बालिग लड़की अपनी मर्जी से फैसले ले सकती है. लड़की के मिलने पर उससे पूछा जाएगा और फिर कार्रवाई की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.