Covid: दिवाली पर लौट सकता है कोरोना? सरकार हाई अलर्ट पर, जारी किए कई निर्देश

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 20, 2022, 11:20 AM IST

क्या फिर बढ़ेगी कोरोना की रफ्तार?

दीपावली के त्योहार पर पूरे देश में लोग खरीदारी करने के लिए निकलते हैं. पांच दिन का यह त्योहार 22 अक्टूबर से धनतेरस के साथ शुरू हो रहा है.

डीएनए हिंदी: कोरोना की दो लहर झेल चुका भारत अभी किसी भी तरह का खतरा नहीं लेना चाहता है. दीपावली के त्योहार से ठीक पहले भारत सरकार ने कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला किया है. मंगलवार को हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने इस त्योहारी सीजन में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए समय पर कोरोना टेस्टिंग करने पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को अस्पतालों में भर्ती हो रहे कोरोना के मरीजों को भी मॉनिटर करने के लिए कहा.

सरकार क्यों चिंतित?
दीपावली के त्योहार पर पूरे देश में लोग खरीदारी करने के लिए निकलते हैं. पांच दिन का यह त्योहार 22 अक्टूबर से धनतेरस के साथ शुरू हो रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद बाजारों में होने वाली भीड़ सरकार के लिए निश्चित ही चिंता का विषय है. कोरोना के मामले कम होने के बाद से ज्यादातर जगहों पर लोग बिना मास्क के ही नजर आते हैं. ऐसे में दीपावली का त्योहार खतरा बढ़ाने वाला भी साबित हो सकता है.

पढ़ें- WHO चीफ ने चेताया- अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना वायरस, हर 44 सेकेंड में हो रही एक मौत

सरकार का लोगों को जागरूक करने पर जोर
हेल्थ मिनिस्टर ने टॉप अधिकारियों के साथ अपनी मीटिंग में लोगों को कोरोना को लेकर फिर से जागरूक करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को कोरोना की एहतियाती खुराक लगाने की गति बढ़ाने का भी निर्देश दिया. इस मीटिंग में हेल्थ मिनिस्ट्री के एडिश्नल सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कोरोना को लेकर ग्लोबल परिदृश्य पर डिटेल प्रजेंटेशन दी, इसमें यूरोप के हालातों पर खास चर्चा की गई.

पढ़ें- Covid in China: छुट्टी के दिन भी नहीं निकल सकते बाहर, 6.5 करोड़ लोग घर में नजरबंद

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.