क्या चुनाव के बाद महाराष्ट्र में लग सकता है राष्ट्रपति शासन? तारीखों का पेच कर सकता है खेल

Written By राजा राम | Updated: Oct 16, 2024, 12:15 PM IST

Maharashtra Politics

चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का तारीखों का ऐलान के बाद राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य में 20 नवंबर को चुनाव होंगे वहीं 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव 20 नवंबर को होंगे और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है, जिससे राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं कि यदि चुनाव परिणाम के बाद किसी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता, तो क्या राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है? राज्य में राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी रणनीतियों पर काम करने में जुट गई हैं. इस बार 288 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा. यदि किसी भी पार्टी या गठबंधन को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता, तो यह स्थिति राष्ट्रपति शासन की ओर ले जा सकती है.

राज्यपाल का निर्णय
चुनाव परिणाम के बाद, बहुमत वाली पार्टी या गठबंधन को 24 नवंबर को राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करना होगा. राज्यपाल को यह अधिकार है कि वे सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें. लेकिन यदि इस दौरान पार्टी या गठबंधन के भीतर अंतर्विरोध उत्पन्न होते हैं, तो सरकार बनाने की प्रक्रिया बाधित हो सकती है. यदि किसी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता है, तो राष्ट्रपति शासन लागू करने की संभावना बढ़ जाती है. राष्ट्रपति शासन की स्थिति में, केंद्र सरकार राज्य की स्थिति को नियंत्रित कर सकती है. इससे राज्य में राजनीतिक स्थिरता का संकट उत्पन्न हो सकता है. 

यह भी पढ़ें : J-K: आज बनेगी NC-Congress की सरकार, जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल

राजनीतिक दलों की तैयारी
राज्य में सभी राजनीतिक दल अब चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.  ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव परिणाम क्या दिशा लेते हैं और यदि बहुमत की स्थिति नहीं बनी, तो राजनीतिक स्थिरता बनाए रखने के लिए कौन-सी रणनीतियां अपनाई जाती हैं. यदि चुनाव में किसी दल या गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता है, तो सरकार बनाने की प्रक्रिया सरल हो जाएगी.  लेकिन अगर घटक दलों में मतभेद उभरते हैं, तो यह स्थिति संकट में बदल सकती है. बहरहाल, ये कहना अभी बहुत जल्दीबाजी होगी कि राज्य में क्या स्थिति बनेगी. इसके लिए हमें 23 नवंबर का इंतजार करना होगा, लेकिन महज 2 दिन के भीतर सरकार बनाने की प्रक्रिया अगर पूरी हो जाती है, तो सूबे में इस तरह की स्थिति से बचा जा सकता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.