सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज में अब खड़े होकर सफर करने पर टिकट नहीं लगेगा. इस कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सफाई देते हुए इस मैसेज का खंडन किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.
हरियाणा परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कहा कि सोशल मीडिया पर लोग भ्रम फैला रहा थे. मैसेज वायरल किया जा रहा था कि अगर कोई खड़े होकर यात्रा करता है तो उसे टिकट नहीं लेना पड़ेगा. जबकि सरकार की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर जो भी चल रहा है मुझे इसकी जानकारी नहीं है. सरकार की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.
बस में सफर कर लिया मुआयना
परिवह मंत्री बनने के बाद अनिल विज ने रोडवेज की बस में सफर किया और अंबाला से लेकर करनाल तक बस स्टैंड का मुआयना किया था. इस दौरे में अनिल विज ने एक अफसर को सस्पेंड भी किया था. वे परिवहन मंत्रालय संभालने के बाद से ही एक्शन मोड में दिख रहे हैं. अनिल के काम की शैली को लेकर गब्बर भी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें - 'पेश करने की चाहत...' अनिल विज के CM वाले दावे पर मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान
प्रदूषण पर करार जवाब
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन आरोपों का खंडन किया जिसमें कहा जाता है कि दिल्ली का प्रदूषण हरियाणा की वजह से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आण आदमी पार्टी गलती का दूसरों पर दोषारोपण करती है. पंजाब से धुंआ आ रहा है और उससे भी प्रदूषण हो रहा है. इस मौके पर उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.