Delhi NCR Weather: दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, IMD ने इन चार राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 07, 2023, 10:33 AM IST

Delhi NCR Weather Update: IMD का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में 4 राज्यो में बारिश हो सकती है.

डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में ठंड एक बार फिर अपना रंग दिखा सकता है. उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. IMD ने इसे लेकर कहा है कि यह सोचना गलत होगा कि ठंड बिल्कुल ही चली गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरावट के बाद कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त हो सकती है. इस दौरान दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर ठंड का सितम देखने को मिल सकता है. 

इसके अलावा बात यदि  मध्य भारत की करें तो मौसम विभाग का मानना है कि अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो एक पश्चिमी ताजा विक्षोभ के कारण फिर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 8 से 10 फरवरी तक बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

Indian Railways ने 11 फरवरी तक रद्द कीं इस रूट की 49 ट्रेनें, चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में आज यानी 07 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में आज दिन के समय में तेज हवाएं चल सकती हैं. 8 फरवरी को भी तेज हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में 8 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 15 फरवरी तक दिल्ली में मौसम सुहावना रहने का पूर्वानुमान है.

ठंड से राहत लेकिन फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक जा सकता है. इसी के साथ लखनऊ में सुबह के वक्त हल्का कोहरा या आसमान में धुंध दिखाई दे सकती है. इसके अलावा गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से क्यों भड़का है सिक्किम का नेपाली समुदाय? जानिए क्या है पूरा मामला

इसके अलावा  आईएडी का अनुमान है कि दक्षिण भारत के राज्यों में जारी बारिश अभी कुछ दिन और देखने को मिल सकती है. अरुणाचल प्रदेश असम मेघालय के अलावा दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर  अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.