पूर्व मंत्री को महिला ने वीडियो कॉल के जरिए किया ब्लैकमेल, बेटे ने कर दिया अलग ही लेवल का 'खेल'

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 26, 2024, 09:56 PM IST

बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसके पति पर पूर्व मंत्री को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पूर्व मंत्री को महिला ने ब्लैकमेल किया और फिरौती मांगी. सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने पूर्व मंत्री को ब्लैकमेल कर पैसे मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक महिला और उसका पति शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंजुला पाटिल और उसका पति शिवराज पाटिल के रूप में हुई है. महिला नलपाड़ ब्रिगेड नामक फैंस क्लब की कलबुर्गी इकाई की अध्यक्ष है. 

क्या है मामला?
कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री की मंजुला पाटिल से फोन पर बात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच फोन और वीडियो कॉल के जरिए बातचीत होने लगी. बातचीत आगे बढ़ने पर आरोपी मंजुला और उसके पति शिवराज ने पूर्व मंत्री को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. यहां तक पूर्व मंत्री से 20 लाख की फिरौती भी मांगी गई. महिला ने धमकी दी कि अगर ये पैसे नहीं दिए गए तो वह वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग का वीडियो वायरल कर देगी. महिला और उसका पति तीन दिन पहले पूर्व मंत्री के बेटे से मिले थे और कहा था कि तुम्हारे पिता ने अपमानजनक संदेश भेजे हैं.


यह भी पढ़ें - BB18: सलमान की डांट के आगे 'भीगी बिल्ली' बने अविनाश मिश्रा, चाहत को 'गंवार' कहने पर हुए ट्रोल, एक्टर के पुराने Videos वायरल


 

बेटे ने की पुलिस में शिकायत
पूर्व मंत्री के बेटे को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने सीसीबी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद सीसीबी पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इसी क्रम में शनिवार को बेंगलुरु के एमजी रोड के पास पुलिस ने एक जाल बिछाया. पूर्व मंत्री ने महिला और उसके पति को पैसे देने को कह दिया था. महिला और उसका पति जब वसूली के लिए आए तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर डीसीपी श्रीनिवास गौड़ ने बताया कि सीसीबी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों आरोपी एमजी रोड स्थित गरुडा मॉल के पास वसूली करने आए थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.