Gurugram News: ट्रैफिक जाम में बार-बार बजा रही थी हॉर्न, गुस्साए युवक ने महिला को मार दिए सरेआम थप्पड़

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 20, 2023, 09:33 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Gurugram Crime: महिला ने कहा है कि आरोपी ने जान से मारने की भी धमकी दी है और कहा है कि वह उसे घर आकर दोबारा पीटेगा.

डीएनए हिंदी: Women Crime In India- दिल्ली से सटे मिनी सिंगापुर कहलाने वाले गुरुग्राम (Gurugram) शहर में फिर एक बार रोड रेज (Road Rage In Gurugram) की घटना सामने आई है. ट्रैफिक जाम में फंसी एक महिला के कार का हॉर्न बार-बार बजाने पर गुस्से में दूसरी कार में बैठे युवक ने उसकी सबके सामने जमकर पिटाई कर दी. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि युवक ने जान से मारने और उसके घर आकर दोबारा मारपीट करने की भी धमकी दी है.

MDI चौक की है घटना

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मारपीट की यह घटना बुधवार सुबह MDI चौक पर हुई है. महिला के मुताबिक, वह अपनी कार लेकर जा रही थी. इस दौरान MDI Chowk पर जाम लगा हुआ था. एक अन्य कार उसकी कार के सामने आकर रूक गई और रास्ता रोक लिया. महिला ने बताया कि उसकी तरफ से सामने वाली कार को हटवाने के लिए कई बार हॉर्न बजाया गया. इस पर उस कार में बैठा युवक तैश में आ गया. 

ओवरटेक करके रुकवाई कार

महिला के मुताबिक, चौराहा पार होने के बाद आरोपी युवक ने ओवरटेकिंग कर मेरी कार को रुकवा लिया. इसके बाद उसने मुझे कार से नीचे घसीटकर उतारा और मेरे गाल पर एक के बाद एक कई चांटे मार दिए. महिला ने कहा, उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी. साथ ही कहा कि वह मेरे घर पर आएगा और मेरी दोबारा पिटाई करेगा. इसके बाद लोग जमा होने लगे तो आरोपी युवक अपनी कार लेकर भाग गया.

नाक और आंख में आई चोट, जाना पड़ा अस्पताल

पीड़ित महिला ने बताया कि युवक की मारपीट से उसकी बायीं आंख और नाक पर चोट लगी है, जिसके चलते उसे अस्पताल जाकर इलाज कराना पड़ा है. पीड़िता एक फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी में काम करती है. सेक्टर-18 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर हरीश कुमार के मुताबिक, महिला ने बुधवार रात को अपनी शिकायत दी थी, जिसके आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ IPC की धारा 323 (चोट पहुंचाने), 506 (धमकी देने) और 509 (महिला की मर्यादा का अपमान करने) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की पहचान आसपास लगे कैमरों की CCTV फुटेज के जरिये करने की कोशिश चल रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Gurugram Crime in Gurugram gurugram crime news gurugram news road rage