Indore: सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर होटल में मुलाकात, हनीट्रैप का शिकार हुआ फंसा कांग्रेस नेता का बेटा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 23, 2023, 01:32 PM IST

युवती ने कांग्रेस नेता के बेटे को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 12 लाख रुपये ठग लिए. वीडियो के जरिए उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था. 

डीएनए हिंदीः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) हनीट्रैप का एक मामला सामने आया है. कांग्रेस के पूर्व पार्षद के बेटे को हनीट्रैप में फंसाकर एक युवती 12 लाख रुपये ठग लिए. वह लगातार युवक को ब्लैकमेल कर रही थी. युवक की पहचान आरोपी युवती से इंस्टाग्राम पर हुई थी. युवती ने युवक को मिलने के बहाने होटल में बुलाया और और वीडियो बना लिया और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था. अपने साथियों के साथ मिलकर नेता पुत्र को फंसाने वाली युवती जब ज्यादा पैसों की मांग करने लगी तब पीड़ित ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. अब विजय नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

क्या है मामला?
मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक उज्जैन के पूर्व कांग्रेस के पार्षद के बेटे महेश टटावत हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं. पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि महेश की सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक युवती से चार साल पहले दोस्ती हुई थी. इसी दौरान उसने महेश को होटल में मिलने बुलाया और धोखे से वीडियो बना लिया. इसके बाद लगातार उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा. युवती ने पैसे की मांग की और ना देने पर रेप के केस में फंसाने की मांग करने लगी.  

ये भी पढ़ेंः 'डीप नेक वाले कपड़े पहनो ताकि क्लीवेज दिखे', मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट्स के साथ घिनौनी हरकत करता था ट्रेनर 

पीड़ित का आरोप है कि वह अब तक करीब 12 लाख रुपये समझौते के नाम पर युवती को दे चुका है. थाना प्रभारी के मुताबिक मामले में आरोपी युवती और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. युवक का कहना है कि युवती को पैसे देने के चक्कर में उसकी पुश्तैनी जमीन भी बिक चुकी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.