डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शहपुरा में पदस्थ एसडीएम निशा नापित की रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. इस मामले में अब पुलिस ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि एसडीएम की उसके पति ने सेवा, बीमा और बैंक रिकॉर्ड में नामांकित व्यक्ति नहीं बनाने के कारण हत्या कर दी. जबकि पत्नी के मौत के बाद पति ने बताया था कि निशा नापित को सीने में दर्द था, जब वह उसे अस्पताल में ले गया तो उसकी मौत हो गई. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है...
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसडीएम निशा नापित की रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. जिसके बाद निशा नापित के पति मनीष शर्मा ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी मौत हो गई है. इस दौरान डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: SIMI पर मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, गृह मंत्रालय ने 5 साल के लिए बढ़ाया प्रतिबंध
पुलिस ने कही यह बात
पुलिस ने महिला एसडीएम के परिजनों से बात कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसडीएम के पति मनीष शर्मा समेत तीन लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने कहा कि एसडीएम निशा नापित ने 2020 में एक सोशल मीडिया साइट के माध्यम से मनीष शर्मा से शादी की. इसके बाद सेवा, बीमा और बैंक रिकॉर्ड में उन्हें नामांकित करने की पति की मांग के बाद दोनों के बीच लड़ाई होती रहती थी.
ये भी पढ़ें: Kota Suicide: 'सॉरी मैं JEE नहीं कर सकती', कोटा में एग्जाम से 2 दिन पहले छात्रा ने की खुदकुशी
पति ने घोंटा गला
पुलिस के अनुसार, मनीष शर्मा ने रविवार को तकिए से महिला एसडीएम का दम घोंट दिया. इसके बाद वह छह घंटे तक शव के पास बैठा रहा और फिर शव को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने अपने खून से सने कपड़े और तकिया भी वॉशिंग मशीन में धोए थे. पुलिस ने बताया कि जांच और मौके से मिले सबूतों के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.