'लाशें उठवा लो, पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं' हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला ने कहा, जानें पूरी वारदात

Written By अनुराग अन्वेषी | Updated: Jan 02, 2024, 12:51 PM IST

एआई जेनरेटेड हत्यारोपी महिला की काल्पनिक फोटो.

Ujjain Double Murder Case: इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव के मुताबिक, यह डबल मर्डर इंगोरिया गांव में हुआ है. हाथ में रिवॉल्वर लिए थाने पहुंची सविता ने यह कहते हुए सरेंडर किया कि पति व जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाशें उठवा लो. यह सुनते ही वहां मौजूद सारे पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए.

डीएनए हिंदी : मध्य प्रदेश के उज्जैन में साल के पहले दिन ही डबल मर्डर का केस दर्ज किया गया है. प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक महिला ने गोली मारकर अपने पति और जेठ की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह हाथ में रिवॉल्पर लिए थाने पहुंच गई और यह कहते हुए सरेंडर किया कि पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, दोनों की लाशें उठवा लो. यह सुनते ही वहां मौजूद सारे पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए. यह बताया इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव ने.
पुलिस के मुताबिक, यह वारदात उज्जैन जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर इंगोरिया गांव में हुई. मारे गए लोगों की पहचान आरोपी सविता (35) के पति राधेश्याम (41) और उसके जेठ दिनेश (47) के रूप में हुई है. थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव के मुताबिक, राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दिनेश ने बड़नगर अस्पताल में दम तोड़ दिया. हत्या की आरोपी सविता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है. शुरुआती जांच में यह मामला संपत्ति विवाद का नतीजा बताया जा रहा है.

करोड़ की जमीन का विवाद

सरेंडर करने के बाद आरोपी सविता ने पुलिस को बताया कि फोरलेन हाइवे पर उसकी 5 करोड़ रुपए कीमत की जमीन को जेठ दिनेश हड़पना चाहता था. इसी वजह से वह उसके पति राधेश्याम को नशा करा कर भड़काता था. अपने भाई के बहकावे में आकर पति राधेश्याम आए दिन सविता के साथ मारपीट करता था. सविता के मुताबिक, साल के पहले दिन सोमवार सुबह-सुबह पति ने उसे गाली देना शुरू किया. आये दिन होने वाली इस तरह की हरकत से परेशान सविता ने बिस्तर के नीचे से पिस्टल निकाली. उसने सबसे पहले जेठ को गोली मारी और फिर पति को. सविता का कहना था कि 2 बेटियों और एक बेटे के भविष्य की खातिर उसने इस वारदात को अंजाम दिया. 

इसे भी पढ़ें : कोरोना के सब वैरिएंट JN-1 के बढ़ रहे केस, कई राज्यों ने जारी किया अलर्ट  

एफएसएल की टीम जांच में जुटी

एडिशनल एसपी नीतीश भार्गव के मुताबिक, जमीन के विवाद को लेकर महिला ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है. आरोपी महिला ने हथियार के साथ थाने में सरेंडर कर दिया है. एफएसएल की टीम मौके की जांच में जुटी है और एविडेंस इकट्ठा कर रही है. इन्हीं सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.