Madhya Pradesh News: जबलपुर में महिला डॉक्टर को मरीज की फैमिली ने पीटा, मंगलसूत्र तोड़ा, मचा बवाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 28, 2022, 05:08 PM IST

Jabalpur Doctor Attack: पीड़ित डॉक्टर (बाएं). घटना के बाद पीड़ित को सांत्वना देते अन्य डॉक्टर (दाएं).

Jabalpur Crime News: जिला अस्पताल की महिला डॉक्टर ने मरीज के जख्म की सर्जरी कराने के लिए कहा तो तैश में आ गईं उसके साथ आईं महिलाएं.

डीएनए हिंदी: Attack On Doctor- मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक महिला डॉक्टरों पर बुधवार को एक मरीज के साथ आई महिलाओं ने हमला कर दिया. जबलपुर जिला अस्पताल (Jabalpur District Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में इसके चलते करीब 15 मिनट तक हंगामा मचा रहा. मरीज के साथ आई महिलाओं ने महिला डॉक्टर का थप्पड़ मारा. इसके बाद उसके गले से मंगलसूत्र और हाथों की चूड़ियां खींचकर तोड़ दीं. महिला डॉक्टर को शरीर पर कई जगह चोट आई है. बाकी डॉक्टरों ने बीचबचाव करते हुए हमलावर महिला को दबोच लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- जब लोग पप्पू कहते हैं तो क्या बुरा लगता है? राहुल गांधी ने खुद दिया जवाब

महिला के पति का जख्म देख रही थीं महिला डॉक्टर

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में महिला डॉक्टर आकांक्षा चौधरी की ड्यूटी थी. दोपहर करीब 12 बजे दो महिलाएं एक व्यक्ति के साथ आईं. एक महिला ने कहा कि उसके पति को चोट लगी है. डॉक्टर आकांक्षा ने घाव देखकर कहा कि यह करीब एक साल पुराना है. इसकी सर्जरी करनी होगी. डॉक्टर आकांक्षा के मुताबिक, यह सुनते ही महिला नाराज हो गई और उन्हें बुराभला कहते हुए हमला कर दिया. उसके साथ आई दूसरी महिला ने भी उन पर हमला कर दिया. इससे उनके हाथ, पैर और गले पर चोट आई है. दूसरे डॉक्टरों ने एक महिला को दबोच लिया, जिसकी पहचान माढ़ोताल निवासी रानी विश्वकर्मा के तौर पर की गई है. रानी मरीज की पत्नी है.

पढ़ें- PM Modi Mother: पीएम मोदी की मां के बीमार होने से राहुल गांधी दुखी, जानिए प्रधानमंत्री से क्या कहा

डॉक्टर बोलीं- पिटने के लिए नहीं की थी इतनी पढ़ाई

पीड़ित डॉक्टर इस घटना से बेहद व्यथित दिखाई दीं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने इतनी पढ़ाई ऐसे पिटने के लिए नहीं की थी. डॉक्टर आकांक्षा पर हमले के विरोध में अन्य डॉक्टर भी उनके साथ खड़े हो गए हैं. सभी ने अस्पताल में काम ठप करते हुए हड़ताल की घोषणा कर दी है. डॉक्टरों का कहना है कि पहले भी कई बार अस्पताल में स्टाफ के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है. इसके बावजूद यहां एक गार्ड तक की व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार को शर्म आनी चाहिए. 

पढ़ें- Pakistan को बेचनी पड़ रही अमेरिका में अपनी एंबेसी की जमीन, कौन है बोली लगाने वाला?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

madhya pradesh news Jabalpur news jabalpur doctor attack madhya pradesh’s jabalpur