Dimond: जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला को मिला हीरा, कीमत इतनी कि बदल जाएगी किस्मत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 28, 2022, 09:55 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

Raw Diamond Panna Forest: पन्ना के जंगल हीरे की खदानों के लिए काफी मशहूर हैं. इन्हीं जंगलों ने लकड़ी बीनने गई एक गरीब महिला की किस्मत बदलकर रख दी है क्योंकि महिला को इसी जंगल में एक हीरा मिल गया है.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक महिला की किस्मत सिर्फ़ जंगल जाने से बदल गई. जंगल में लकड़ी बीनने गई इस महिला को बुधवार को लकड़ी के ढेर और घास-फूस के बीच एक हीरा मिल गया है. बाद में पता चला कि यह हीरा 4.39 कैरेट का है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इस हीरे को नीलाम किया जाए तो महिला को 20 लाख रुपये मिल सकते हैं.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश का पन्ना जिले हीरे की खदानों के लिए काफी मशहूर है. पन्ना जिले के पुरुषोत्तमपुर की रहने वाली गेंदा बाई बुधवार को लकड़ी बीनने गई थीं. गेंदा बाई का मकसद था कि वह लकड़ियां ले आएं और उनके घर का चूल्हा जल सके. हालांकि, उनको मिले हीरे ने उनकी किस्मत इस कदर पलट दी है कि अब उनके घर का चूल्हा हमेशा जलता रहेगा.

यह भी पढ़ें- Ratna Pathak Shah ने 'करवा चौथ' पर दिया ऐसा बयान, खड़ा हो गया विवाद

नीलाम करके महिला को दिए जाएंगे पैसे
पन्ना के डायमंड इन्स्पेक्टर अनुपम सिंह ने बताया, 'हीरा मिलने के बाद गेंदा बाई डायमंड ऑफिस पहुंचीं और इस हीरे को जमा करवा दिया. हीरे की क्वालिटी जांची गई तो यह 4.39 कैरेट का निकला.' अधिकारी ने बताया कि इस हीरे को नीलाम किया जाएगा और नीलामी से मिलने वाले पैसों में से सरकारी रॉयल्टी और टैक्स काटकर बाकी के पैसे महिला को दे दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- फिर से कमाई का मौका देंगे Gautam Adani, बाजार में जल्द डेब्यू करेगी नई कंपनी

मीडिया से बातचीत में गेंदा बाई ने कहा कि वह लकड़ियां बेचकर ही अपना घर चलाती हैं. इसके अलावा वह कई घरों में काम भी करती हैं. उनके चार बेटे और दो बेटियां हैं. गेंदा बाई बताती हैं कि उनकी बेटियां शादी के लायक हो गई हैं. इस नीलामी से मिलने वाले पैसों से उनका घर बनाया जाएगा और बेटियों की शादी करवाई जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.