BJP नेता ओपी धनखड़ बोले, 'मोदी सरकार में लंबी हुईं महिलाएं, बहनों की हाइट भी दो-दो इंच बढ़ गई'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 20, 2023, 02:05 PM IST

O P Dhankhar

O P Dhankhar on Women: बीजेपी नेता ओ पी धनखड़ ने कहा है कि मोदी सरकार आने के बाद से महिलाओं की लंबाई कुछ इंच बढ़ गई है.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओपी धनखड़ (O P Dhankhar) एक बार फिर से अपने बयान की वजह से चर्चा में हैं. अक्सर विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि मोदी सरकार आने के बाद से हरियाणा में महिलाओं की लंबाई बढ़ गई है. ओ पी धनखड़ ने यह भी दावा किया कि इन कुछ सालों में बहनों की लंबाई भी दो-दो इंच बढ़ गई है.

हरियाणा के सिरसा में आयोजित पार्टी के पन्ना प्रमुखों की बैठक के दौरान ओ पी धनखड़ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा, 'पहले महिलाओं के सिर पर गोबर का टोकरा और पानी की टंकी होती थी लेकिन अब महिलाओं की लंबाई दो-दो इंच बढ़ गई है. मोदी जी की सरकार ने और बीजेपी की सरकार ने इन चीजों से महिलाओं को बचाने का काम किया है.'

यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा में नहीं बजेंगे अश्लील गाने, भाला और त्रिशूल ले जाने की इजाजत नहीं, जानिए सारे नियम

चुनावी मोड में है हरियाणा बीजेपी
बता दे कि जिस वक्त ओपी धनखड़ मंच से बोल रहे थे, उस वक्त मंच पर कई बड़े नेता भी मौजूद थे. इन नेताओं में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल थे. दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी अकेले ही उतरने की योजना बना रही है. यही वजह है कि प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ काफी सक्रिय हैं और लगातार बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों के कार्यक्रम करवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- चलती बस में अचानक बेहोश हो गया ड्राइवर, CISF अफसर की समझदारी ने बचाई यात्रियों की जान

हाल ही में ओपी धनखड़ किसानों की आत्महत्याओं पर दिए गए एक बयान की वजह से भी चर्चा में आए थे. उन्होंने कहा था, 'हरियाणा के किसान, सीने पर गोली खाने वाले फौजियों के बाप हैं. हरियाणा वीरभूमि है. हरियाणा के लोग आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाते. हरियाणा की भूमि आत्महत्या करने वालों का सम्मान नहीं करती इसलिए हरियाणा में आत्महत्या को अच्छा नहीं माना जाता है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.