काला जादू के लिए कर डाला बहू के पीरियड ब्लड का सौदा, पति समेत 7 लागों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 11, 2023, 09:44 AM IST

Representative Image

Strange News: एक परिवार के लोगों ने अपनी ही बहू के पीरियड ब्लड का सौदा कर डाला. अब बहू की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक परिवार के सात लोगों के खिलाफ महिला के मासिक धर्म वाले खून यानी पीरियड ब्लड का सौदा करने का मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, तंत्र-मंत्र और काला जादू की एक प्रक्रिया को पूरी करने के लिए पीरियड ब्लड का सौदा किया गया और इसके बदले में मोटी रकम ली गई. इस सबमें महिला के पति के अलावा उसका देवर और ससुराल पक्ष के कई अन्य लोग शामिल थे. इन लोगों ने 28 वर्षीय महिला का पीरियड ब्लड जमा किया और उसका सौदा किया.

मामला पुणे के विशारंत वाडी थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता की मर्जी के खिलाफ उसका पीरियड ब्लड इकट्ठा किया. महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति, उसके ससुर, सास, देवर और भतीजे के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही, महाराष्ट्र रोकथाम और मानव बलिदन और अन्य अमानवीय बुराई और अघोरी प्रथा और काला जादू अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गई हैं.

यह भी पढ़ें- रिश्तेदारी में जा रहे दो लोगों को गोमांस के शक में भीड़ ने पीटा, एक की मौत, 3 गिरफ्तार

लगातार प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल के लोग
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी साल 2019 में हुई थी. शादी के बाद से ही लगातार उस मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. शिकायत के मुताबिक, अगस्त 2022 में उसके ससुराल के लोगों ने जबरन उसके मासिक धर्म के खून को बोतल में भरा और 50 हजार रुपये में इसका सौदा किया. यह सबकुछ बीड में हुआ और महिला का मायका पुणे में है.

यह भी पढ़ें- पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, नहीं जा पाएंगे विदेश

पुणे पुलिस ने मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई के लिए यह केस बीड पुलिस को सौंप दिया है. अब बीड पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.