Vikramaditya Vedic Clock क्या है? सही समय और मुहूर्त कैसे बताएगी ये अनोखी घड़ी

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Feb 29, 2024, 01:44 PM IST

Vikramaditya Vedic Clock

World First Vedic Clock: PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 1 मार्च को उज्जैन (Ujjain) में दुनिया की पहली वैदिक घड़ी का लोकार्पण करने वाले हैं. आइए इस घड़ी की खास खूबियों के बारे में जानते हैं.

PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  1 मार्च को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में दुनिया की पहली वैदिक घड़ी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इस घड़ी की खास बात यह है कि ये पूरी तरह वैदिक है. यह घड़ी महाकाल की नगरी कहे जाने वाले उज्जैन के जंतर-मंतर के पास 85 फुट ऊंचे टावर पर लगाई गई है. जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम का आयोजन उज्जैन के चिंतामन बायपास मार्ग रोड पर स्थित जंतर-मंतर परिसर में किया जाएगा. 

खास बात यह है कि इस घड़ी में घंटे, मिनट और सेकेंड की सुई नहीं है जो आमतौर पर बाकी घड़ियों में होती है. यह घड़ी पूरी तरह डिजिटल है और इसमें 48 मिनट का एक घंटा होगा. यह घड़ी काल गणना के साथ मुहूर्त, ग्रहण तिथि, वार, पर्व, व्रत, शुभ मुहूर्त, चौघड़िया योग, ग्रह-भद्रा स्थिति, सूर्य-चंद्र ग्रहण के साथ सभी त्यौहारों के बारे में भी बताएगी. इस घड़ी का निर्माण तब ही शुरू हो गया था जब मोहन यादव मुख्यमंत्री नहीं बने थे.


ये भी पढ़ें-MP के डिंडोरी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटने से 14 लोगों की मौत


 

कहां लगी है यह वैदिक घड़ी?
यह घड़ी जंतर-मंतर टावर की पांचवीं मंजिल पर लगाई गई है. यह पूरी तरह इंटरनेट से कनेक्टेड है. सबसे जरूरी बात तो यह है कि इसे दिल्ली आईआईटी के छात्रों ने बनाया है. इसमें 30 घंटे, 30 मिनट एवं 30 सेकंड का समय दिखेगा. राजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक डॉ. श्रीराम तिवारी ने बताया कि वैदिक घड़ी के लिए विधायक रहते डॉ. मोहन यादव ने सहायता राशि दी थी.

इस पहल से उज्जैन की प्राचीन गौरवपूर्ण विरासत को वापस लाने का प्रयास क्या जा रहा है. उज्जैन के बाद इस घड़ी को देश के बाकी हिस्सों में भी लगाने की योजना बनाई गई है. इस घड़ी को लगवाने वाले सुशील गुप्ता ने बताया कि इस घड़ी में सूर्योदय से सूर्योदय तक 30 घंटे की टाइमिंग होगी. इसमें इंडियन स्टैंडर्ड टाइम (IST) ही फीड किया गया है. 

App भी होगा उपलब्ध
यह घड़ी हिंदू कैलेंडर की तरह ही सूर्य ग्रहण के शुभ मुहूर्त के बारे में बताएगी. वैदिक घड़ी का एक मोबाइल एप्लिकेशन भी बनाया गया है जो इंटरनेट पर मिल जाएगा. यूजर्स हिंदू पंचांग, मुहूर्त, ग्रहों की स्थिति, सूर्य और चंद्रमा की स्थिति के माध्यम से ज्योतिषीय गणना सहित हिंदू कैलेंडर में मिलने वाली हर चीज देख सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.