Wow! अब Whatsapp पर मिलेगी रेलवे से जुड़ी सारी जानकारी, बस इस नंबर पर कर दें Hi का मैसेज, जानें स्टेप बाय स्टेप डिटेल

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 26, 2024, 07:48 PM IST

भारतीय रेलवे ने एक ऐसी व्यवस्था की है, जिसके जरिए अब घर बैठे वॉट्सऐप पर रेलवे से जुड़ी सारी जानकारी मिल सकती है. इस एक नंबर पर वॉट्सऐप करने पर PNR स्टेटस से लेकर खाना ऑर्डर करने तक की व्यवस्था है.

Indian Railway Whatsapp Helpline Number for Train:  भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक वॉट्सऐप नंबर साझा किया है, जिसकी मदद से यात्री अब बिना किसी कन्फ्यूजन के रेलवे की सारी जानकारियां आसानी ले सकेंगे. जैसे किसी दोस्त से मैसेज पर बात होती है बिल्कुल वैसे ही इंडियन रेलवे के इस नंबर मैसेज करके आप सारी जानकारी ले सकते हैं. इस नंबर के जरिए 9881193322 आप रेलवे से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं.  इस नंबर पर मैसेज करके आप PNR स्टेटस, खाना ऑर्डर करना, ट्रेन की टाइमिंग और ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

9881193322 पर करें Hi का मैसेज

  • ये नंबर रेलोफाई (Railofy) का है. Railofy एक ऐप है. इस नंबर पर वॉट्सऐप करें और 'Hi' का मैसेज लिखें.
  • अब आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें ट्रेन से जुड़ी सारी सर्विस के विकल्प मौजूद रहेंगे.
  • दिए गए विकल्प में से आप PNR Status, फूड ऑर्डर, ट्रेन कहां पर है, कंफर्म ट्रैवर गारंटी, वापसी की टिकट बुकिंग, ट्रेन का शेड्यूल, कोच की पोजीशन और ट्रेन की शिकायत करने जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Indian Railway: भारतीय रेलवे की संख्या में हुआ इजाफा, जानें ऐसा क्यों हुआ?


 

क्या है रेलोफाई?
रेलोफाई एक ऐप है, जिस पर मैसेज करके आप PNR, ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस, IRCTC ट्रेवल प्रोजेक्ट से जुड़े अपडेट्स, खाना ऑर्डर कर सकते हैं और ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, जहां टिकट कंफर्म होती है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.