पहलवानों का पुलिस पर आरोप, सामान लाने वालों को पीटकर भगाया, बिजली काटी, हम जमीन पर सोने को मजबूर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 29, 2023, 06:37 AM IST

Wrestlers Protest

Wrestlers Protest Update: जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का आरोप है कि रात में धरनास्थल की बिजली काट दी गई और सामान लाने वालों को मारकर भगा दिया गया.

डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने आखिरकार बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर ली हैं. बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पॉक्सो ऐक्ट से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ धरने पर बैठे पहलवानों का कहना है कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती, उनका धरना जारी रहेगा क्योंकि उन्हें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है. अब पहलवानों ने यह भी शिकायत की है कि उन्हें धरने से हटाने के लिए बिजली कटवा दी गई है. इतना ही नहीं, खाने-पीने की चीजें लाने वालों को मारपीट करके भगा दिया और पुलिस ने पहलवानों से कहा कि अगर धरना करना है तो जमीन पर सो जाओ.

बजरंग पूनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'खाने की चीजें अंदर नहीं आने दे रहे, पानी मंगाया था उसे नहीं आने दिया. हमने कुछ तख्त और गद्दे मंगाए थे उसे नहीं आने दिया. कुछ भी लाने वाले को मारकर भगा दे रहे हैं. खिलाड़ियों के साथ इनका ये व्यवहार है. मैंने एसीपी साहब से बात की तो उनका कहना है कि ऐसे ही चलेगा, धरना करना है तो जमीन पर सो जाइए.'

यह भी पढ़ें- बुरे फंसे WFI चीफ बृजभूषण, दो FIR हुईं दर्ज, पॉक्सो एक्ट लगने से मुश्किल होगी जमानत

'न्याय मिलने तक नहीं हटेंगे'
पहलवानों का पक्ष रखते हुए बजरंग पूनिया ने कहा, 'मैं आप लोगों के माध्यम से पूछना चाहता हूं कि आखिर कौनसा इतना बड़ा दबाव आ गया है? पहले तो कभी ऐसा नहीं हुआ. इस बार बिजली भी काट दी गई.' उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर हमें भरोसा है उसी के दबाव में एफआईआर हुई है, पुलिस पर दबाव हुआ तभी तो कार्यवाही हुई है. जब तक न्याय नहीं हो जाता, तब तक हम यहां से हटने वाले नहीं हैं, पुलिस प्रशासन कितना भी अत्याचार कर ले.

यह भी पढ़ें- 'इस्तीफा तो मैं दे चुका हूं, चुनाव तक काम संभाल रहा हूं', पद छोड़ने की मांग पर बोले बृजभूषण शरण

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दो एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें एक नाबालिग की ओर से यौन उत्पीड़न लगाए जाने की वजह से एक एफआईआर पॉक्सो ऐक्ट के तहत दर्ज की गई है. दूसरी एफआईआर अन्य महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आधार पर दर्ज की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.