Action Against Chinese Companies: मोदी सरकार के रडार में हैं तीन चाइनीज कंपनियां, VIVO ने 2,217 करोड़ की टैक्स चोरी!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 03, 2022, 07:19 PM IST

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो, शाओमी और ओप्पो के खिलाफ टैक्स चोरी के गंभीर आरोप हैं. इस मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में जवाब दिया है.

डीएनए हिंदी:  भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीनी कंपनियों का दबदबा है. इनमें मुख्य तौर पर तीन नाम प्रमुख हैं जिनमें Xiaomi, Vivo और Oppo शामिल हैं. ये कंपनियां अक्सर अपने फोन्स को लेकर चर्चा में रहती हैं और इनके फोन भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकते भी हैं लेकिन हाल में ये सभी कंपनियां भारत सरकार के निशाने पर हैं क्योंकि इन सभी कंपनियों का नाम टैक्स चोरी के आरोप में सामने आया है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मामले में सरकार का पक्ष भी रखा है.

DRI ने चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी Vivo की 2217 करोड़ की कस्टम चोरी पकड़ी है. ये चोरी साल 2020 में की गयी छापेमारी के बाद पकड़ में आयी थी जिसके बाद जून 2021 में कंपनी को शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया था. इस छापेमरी में DRI ने टैक्स चोरी से जुड़े काफी सारे दस्तावेज भी बरामद किए. इससे पता चला है कि कैसे Vivo India जान बूझ कर मोबाइल बनाने में इस्तेमाल होने वाले पार्ट को आयात कर रही थी लेकिन सरकार को गलत जानकारी दे रही थी ताकी कस्टम ड्यूटी बचायी जा सके.

Vivo ने बचाई कस्टम ड्यूटी

Vivo India की फैक्ट्री में छापेमारी के बाद DRI को पता चला कि मोबाइल बनाने के लिए जो पार्टस विदेशों से मंगाये जा रहे थे उनकी कस्टम ड्यूटी बचाने के लिये गलत जानकारी दी जा रही थी. इस जानकारी के बाद DRI ने Vivo India को शो कॉज नोटिस जारी किया जिसके बाद कंपनी ने 60 करोड़ रुपये जमा करवाए गए हैं.

वित्त मंत्री ने दिया था बयान

दरअसल, राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि सरकार तीनों चीनी कंपनियों के टैक्स चोरी से जुड़े मामलों पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि Oppo, Vivo India और Xiaomi को इस मामले में नोटिस भेजा जा चुका है और आगे की कार्रवाई की भी तैयारियां है. जानकारी के मुताबिक Oppo पर 4,389 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी का आरोप है.

Oppo पर लगा है सबसे बड़ा आरोप

इस मामले में डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने बताया है कि मोबाइल निर्माता कंपनी ओपो को 4,389 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस मिस-डिक्लेरेशन की वजह से कस्टम ड्यूटी में शॉर्ट पेमेंट के आधार पर दिया गया है. निर्मला सीतारमण ने बताया, "हमारा मानना है कि टैक्स चोरी लगभग 2,981 करोड़ रुपये की है." इसके अलावा उन्होंने कहा, "इंपोर्टेड गुड्स पर कस्टम ड्यूटी पेमेंट मामले में, हमें लगता है कि 1,408 करोड़ रुपये की चोरी हुई है."

अगर खरीदना है iPhone 13 तो इस जबरदस्त ऑफर का तुरंत उठाएं फायदा

Xiaomi पर भी हैं आरोप

इसके साथ ही भारत में दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी  शाओमी को लेकर सीतारमण ने जानकारी दी है कि कंपनी को तीन बार नोटिस भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि शाओमी पर लगभग 653 करोड़ रुपये की ड्यूटी की देनदारी है. तीन नोटिस के बदले उन्होंने सिर्फ 46 लाख रुपये डिपॉजिट किए हैं. गौरतलब है कि शाओमी भारत में Redmi, Poco और MI (अब Xiaomi) ब्रांड्स के फोन्स की डील करती है और ये फोन्स मार्केट में काफी ज्यादा लोकप्रिय भी माने जाते हैं.

Reliance Jio के इन प्लान्स में मिलेंगे Netflix समेत कई OTT Apps के फ्री सब्सक्रिप्शन, जानिए कैसे उठाएं फायदा

गौरतलब है कि इन सभी कंपनियों ने पिछले सात 8 वर्षों में अपने व्यापार में अभूतपूर्व विस्तार किया है. भारत में प्रोडक्शन के चलते इन कंपनियों को सरकारों से अनेकों सुविधाएं भी मिलती हैं. इसके बावजूद इन कंपनियों ने भारत सरकार के साथ टैक्स की चोरी की है जिसके चलते अब इन कंपनियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Chinese Company Xiaomi Oppo India Vivo nirmala sitaraman