यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर सफर करना एक बार फिर महंगा होने जा रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने टोल टैक्स (Yamuna Express Way Toll Tax) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. टोल की ये दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी. इससे पहले मार्च 2022 में टोल दरों में 12% बढ़ोतरी की गई थी.
यमुना प्राधिकरण ने टोल बढ़ाने की मंजूरी बोर्ड 82वीं बैठक में दी है. 1 अक्टूबर से टोल की नई दरें लागू होने के बाद ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार का Toll Tax 295 रुपये लगेगा, जो अभी तक 270 रुपये लगता था. वहीं, बस का टोल 895 की बजाय 935 रुपये देना होगा. ट्रक समेत अन्य ओवर साइज वाहनों का टोल 1760 रुपये से बढ़ाकर 1835 रुपये कर दिया गया है.
कहां से तक जाता है यमुना एक्सप्रेसवे
165 किलोमीटर लंबा यमुना एक्सप्रेसवे दिल्ली को आगरा से जोड़ता है, जो मथुरा और अलीगढ़ से होकर गुजरता है. इसपर सफर करना तो आसान है लेकिन टोल टैक्स की वजह से महंगा पड़ता है. इस एक्सप्रेसवे पर हर दिन 35 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं.
यमुना एक्सप्रेसवे पर फिलहाल हल्के वाहन जैसे मोटरसाइकिल, स्कूटर के लिए 3.25 रुपये प्रति किलोमीटर टोल दरें है. कार के लिए 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर टोल लगता है. जबकि बस, ट्रक और अन्य भारी वाहनों के लिए 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर बसूला जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.