डीएनए हिंदी: दिल्ली में यमुना नदी अब भयावह रूप लेती जा रही है. यमुना नदी का पानी अब खतरे के निशान से काफी ऊपर है और नदी से इलाके से निकलकर सड़क पर भी आ रहा है. आईटीओ और कश्मीरी गेट के पास रिंग रोड पर नदी का पानी आ गया है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से आज भी यमुना में पानी छोड़ा गया है. दूसरी तरफ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के आसपास भी जलभराव हो गया है. हजारों लोगों के विस्थापन के बाद भी लोगों को निचले इलाकों से निकालने के काम लगातार जारी है. आशंका जताई जा रही है कि आज यमुना नदी का जलस्तर और ज्यादा बढ़ेगा. केंद्रीय जल आयोग ने कहा है कि आज शाम 4 बजे तक यमुना नदी का जलस्तर 208.75 मीटर तक पहुंच सकता है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज वजीराबाद वाटर प्लांट का दौरा कर सकते हैं. बाढ़ की वजह से इस प्लांट को बंद कर दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि जिन इलाकों में पानी भर गया है, वहां के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद किया जा रहा है.
कश्मीरी गेट के पास चन्दगी राम अखाड़ा के बगल वाली सड़क पर यमुना नदी का पानी आ गया है. इसकी वजह से वजीराबाद और चन्दगी राम अखाड़ा और चन्दगी राम अखाड़ा और आईपी फ्लाइओवर के बीच कमर्शियल गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि इन रास्तों पर जाने से बचें. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई अन्य सड़कों के लिए भी ट्रैफिक अडवाइजरी जारी की है. दूसरी तरफ, आज उपराज्यपाल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक होनी है जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल और संबंधित मंत्रियों को भी बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की इन सड़कों पर भर गया है पानी, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान
केजरीवाल के घर के पास भी हुआ जलभराव
दिल्ली की मुख्यमंत्री आवास सिविल लाइन इलाके में है. इसी इलाके में दिल्ली विधानसभा और दिल्ली के उपराज्यपाल का आवास भी आता है. यह क्षेत्र यमुना नदी से किनारे के कुछ ही दूरी पर है. कश्मीर गेट की जिस सड़क पर पानी भर गया है वह भी यहां से ज्यादा दूर नहीं है. अब सीएम आवास के पास वाले इलाके सिविल लाइन की सड़कों पर भी पानी भर गया है. कई इलाकों में लोग कमर तक के पानी में चलने को मजबूर हैं. इन इलाकों की सड़कों पर न जाने की अपील की जा रही है और कमर्शियल गाड़ियों के लिए इन सड़कों को पूरी तरह से बंद भी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- यमुना में बाढ़ के बीच 22 घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा युवक, दिल्ली पुलिस ने कुछ यूं किया रेस्क्यू
इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है. इसमें केजरीवाल ने लिखा है, 'यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. अब पानी 208.46m पर पहुंच गया है. बढ़ते हुए जल स्तर के कारण, यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है. आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जाएं. जिन आबादी वाले इलाक़ों में पानी भरा है, वहां से लोगों को evacuate कर रहे हैं. वहां रहने वालों से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग करें. लोगों की जान बचाना सबसे ज़रूरी है. सभी दिल्ली वालों से अपील है कि इस आपातकाल स्थिति में एक दूसरे का हर संभव सहयोग करें.'
इन इलाकों में भर गया है पानी
दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर आईटीओ और वजीराबाद ब्रिज के बीच में कई जगहों पर यमुना नदी का पानी सड़कों पर आ गया है. दिल्ली सचिवालय, इंदिरा गांधी स्टेडियम, कालीखाट मंदिर, महात्मा गांधी मार्ग और चन्दगी राम अखाड़ा के आसपास जलभराव की वजह से इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा निचले इलाकों जैसे कि नीली छतरी मंदिर, मयूर विहार खादर, गढ़ी मांडू, यमुना बाजार, पुराना रेलवे पुलिस, गीता कॉलोनी, मजनू का टीला ओर मॉनेस्ट्री मार्केट में बाढ़ का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है.
पहलवानों ने बताया है कि चन्दगीराम अखाड़ में चार-पांच फुट तक पानी भर गया है. यहां दो दिन से पानी भरा हुआ है. केंद्रीय जल आयोग का अनुमान है कि आज यमुना नदी का जलस्तर 208.75 मीटर तक पहुंच गया है. निगम बोध घाट रोड पर भी पानी भर गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.