डीएनए हिंदी: पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदियां उफान पर है, जिसका सर अब देश की राजधानी दिल्ली के इलाकों में दिखाई दे रहा है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 45 साल का रिकॉर्ड तो चुका है. हालत इतनी खराब है कि अब बाढ़ का पानी लालकिले तक गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में लाल किले को लेकर एक आदेश जारी किया है. आइए जानते हैं कि आदेश में क्या कहा गया है.
भारी बारिश और मानसून के मद्देनजर लाल किले को 14 जुलाई तक सार्वजनिक और सामान्य के लिए बंद कर दिया गया है. भारतीय पुरातत्व विभाग में आदेश जारी करते हुए कहा कि 13 जुलाई और 14 जुलाई 2023 को भारी बारिश और भारी मानसून के चलते लाल किला बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें- बाढ़ के कारण इन वाहनों के लिए बंद हुए दिल्ली के ये बॉर्डर, पढ़ें अपने काम की बात
कश्मीरी गेट में जगह-जगह हुआ जल भराव
कश्मीरी गेट के पास सड़कों पर पानी भर गया है. ऐसे में यातायात रोक दिया गया है. कहा जा रहा है कि जिस तरीके से यमुना का पानी बढ़ रहा है, उससे अंदेशा है कि पूरा इलाका पानी में डूब सकता है. यमुना के बढ़ते पानी का असर आईएसबीटी बस अड्डे पर भी पड़ रहा है. आईएसबीटी पर यात्रियों को बस नहीं मिल रही है. कश्मीरी गेट से लेकर आईएसपीटी तक पानी भरा हुआ है.
बाढ़ के बीच सीएम केजरीवाल ने किया ऐसा ट्वीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के लोगों को इस मुश्किल हालात में मदद करने के लिए कहा है. दिल्ली पीएम ने ट्वीट किया कि यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अब पानी 208.46m पर पहुंच गया है. बढ़ते हुए जलस्तर के कारण, यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है. आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जाएं.जिन आबादी वाले इलाकों में पानी भरा है, वहां से लोगों को निकाल रहे हैं. वहां रहने वालों से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग करें. लोगों की जान बचाना सबसे जंरूरी है. सभी दिल्लीवालों से अपील है कि इस आपातकाल स्थिति में एक दूसरे का हर संभव सहयोग करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.