डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार कम हो रहा है. जलस्तर घटने की वजह से यमुना का पानी सुबह 6 बजे 205.25 मीटर तक पहुंच गया है जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है. राजघाट पर मौजूद महात्मा गांधी की समाधि के मुख्य स्थल से पानी कम हो गया है लेकिन पिछले इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. यमुना नदी में जलस्तर भले ही कम हो गया है लेकिन बहाव अभी भी तेज है. दिल्ली में बाढ़ का असर कम होने के साथ ही यही पानी अब आगरा में तबाही मचा रहा है. ताजमहल तक पानी पहुंच जाने की वजह से इस ऐतिहासिक इमारत को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दिल्ली में राजघाट के अगल-बगल में पानी भरा हुआ है. राजघाट के पीछे का हिस्सा जो यमुना नदी की ओर है वहां भी काफी जलभराव है. हालांकि, अब महात्मा गांधी की समाधि से पानी हट गया है. मंगलवार को खुद दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी राजघाट गई थीं और यहां से पानी निकाले जाने के काम की समीक्षा की थी. राजघाट के सामने वाली सड़क से पानी हटने के बाद अब यह लोगों के आवागमन के लिए चालू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- अब ताजमहल भी किया गया बंद, व्यू पॉइंट तक पहुंचा यमुना का पानी, आगरा में अलर्ट
घट रहा है यमुना नदी का पानी
यमुना नदी का पानी तेजी से कम हो रहा है. अब यह खतरे के निशान से नीचे भी आ गया है. बता दें कि पहले भी पानी कम हुआ था लेकिन बीच में दो दिन यमुना का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा था. आखिर में यमुना का पानी घट रहा है. इसका नतीजा यह है कि अब ज्यादातर सड़कों पर परिवहन चालू हो चुका है. इसके अलावा, मेट्रो और रेल परिवहन भी अब पूरी तरह से सामान्य हो चुका है. दिल्ली में आईटीओ इलाके में यमुना नदी पर बने एक बैराज को खोला जा चुका है. बाकी के बैराज को खोलने का काम अभी जारी है ताकि यहां से यमुना नदी का पानी तेजी से निकल सके.
यह भी पढ़ें- MP में 20 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, रेस्क्यू जारी
दिल्ली के बाद आगरा में यमुना नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. यमुना का पानी बढ़ने की वजह से ताजमहल समेत कई स्मारकों के पास पानी भर गया है. निचले इलाकों में बसे गांवों को खाली करवाया गया है और लोगों को सलाह दी गई है कि यमुना के किनारे न जाएं. गोकुल बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना का जलस्तर आगरा में बढ़ने के आसार हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.