यति नरसिंहानंद गिरी को पुलिस ने तीन दिन के लिए किया नजरबंद, दिल्ली में धरना देने की थी तैयारी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 06, 2023, 08:58 AM IST

Yati Narsinghanand

Yati Narsinghanand House Arrest: दिल्ली में धरना-प्रदर्शन करने जाने से पहले ही पुलिस ने यति नरसिंहानंद गिरी को नजरबंद कर दिया है.

डीएनए हिंदी: अपने बयानों और गतिविधियों के लिए विवादों में रहने वाले यति नरसिंहानंद गिरी एक बार फिर से चर्चा में हैं. उत्तर प्रदेश के डासना में रहने वाले नरसिंहानंद को पुलिस ने तीन दिनों के लिए नजरबंद कर दिया है. श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद के खिलाफ पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब वह डासना से निकलकर दिल्ली में एक धरना-प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे. नरसिंहानंद ने अपने खिलाफ हुई इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया है.

यति नरसिंहानंद ने नजरबंद किए जाने के बाद कहा कि अब पुलिस के अत्याचार की वजह से हिंदुओं का आत्मरक्षा और न्याय के लिए आवाज उठाने का अधिकार छिन गया है. नरसिंहानंद ने कहा, 'अगर हिंदू संन्यासियों को शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में भी जाने से रोका जाएगा तो हिंदू समाज का मनोबल टूटना तय है. इससे इस्लामिक जिहादियों का हौसला बढ़ेगा. हिंदू समाज के लोग आगे बढ़ें और इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएं.'

यह भी पढ़ें- अडानी विवाद: देशभर में SBI और LIC के दफ्तरों के बाहर आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

दिल्ली जाने वाले थे नरसिंहानंद
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को खबर थी कि यति नरसिंहानंद दिल्ली जाने वाले हैं. इसीलिए दिल्ली और गाजियाबाद की पुलिस डासना देवी मंदिर के बाहर शनिवार रात स ही मौजूद थी. रविवार को जैसे ही नरसिंहानंदर अपने साथी साधु-संतों के साथ मंदिर से निकले और अपनी गाड़ी की ओऱ बढ़े. पुलिस ने उनको रोक लिया. काफी देर बहसबाजी और नोक-झोंक हुए लेकिन पुलिस ने उनको दिल्ली नहीं जाने दिया.

यह भी पढ़ें- कैंसर पीड़ित मरीज ने एयर होस्टेस से बैग रखने को कहा, फ्लाइट क्रू ने प्लेन से ही उतार दिया

इसके बावजूद नरसिंहानंद अपनी कार में बैठ गए. ये देखकर एसीपी रवि कुमार सिं पुलिस फोर्स के साथ नरसिंहानंद की कार के आगे खड़े हो गए. आखिरकार नरसिंहानंद कार से उतरने को मजबूर हो गए. अब पुलिस ने नरसिंहानंद को उनके मंदिर में ही तीन दिन तक नजरबंद रखने का आदेश दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.