'शर्म तुम्हें आनी चाहिए, अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए,' अखिलेश पर क्यों भड़के सीएम योगी?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 25, 2023, 01:49 PM IST

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा में इन दिनों जमकर हंगामा बरपा है. योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को जमकर लताड़ा है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को जमकर फटकार लगाई है. सपा के अतीत को लेकर भी उन्होंने सदन में अखिलेश यादव को घार. शनिवार को उन्होंने सपा पर अपराधियों के संरक्षण और उन्हें बढ़ावा देने का आरोप लगाया. सदन में ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शर्म तुम्हें आनी चाहिए, अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए.

सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों के हंगामे पर ऐतराज जताया और कहा कि ये लोग महिला राज्यपाल का सम्मान नहीं करते हैं. ये आधी आबादी का सम्मान कैसे करेंगे. सीएम योगी ने गेस्ट हाउस कांड और मुलायम सिंह यादव के बयान पर सपा को घेरने की कोशिश की तो अखिलेश यादव ने तपाक से कहा शर्म करो, शर्म करो.

इसे भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड: विधानसभा में योगी आदित्यनाथ की ललकार, 'माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा'

'शर्म आनी चाहिए अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए'

अखिलेश यादव बार-बार सीएम योगी से कह रहे थे कि आपको शर्म आनी चाहिए. शर्म आनी चाहिए. पलटवार करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'शर्म तो तुम्हें करनी चाहिए तुम अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए.'

'सपा के माफिया कल्चर पर सख्त सीएम योगी'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद को पाला. समाजवादी पार्टी की मदद से ही अतीक अहमद सांसद बना. उसको संरक्षण मिला और ये हम पर सवाल उठा रहे हैं. माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा. प्रयागराज की घटना बेहद दुखद है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.'

इसे भी पढ़ें- MCD में मारपीट के बाद बीजेपी ने निकाला पोस्टर, इन तीन को बताया 'आप की खलनायिका', देखें PHOTO

सीएम योगी ने कहा, 'ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं. हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

akhilesh yadav Yogi Adityanath Yogi Adityanath angry assembly Atiq Ahmed Firing incident in Prayagraj Umesh Pal Murder Case