Paris Olympics खिलाड़ियों के लिए योगी सरकार का बड़ा बयान, इन दो हॉकी खिलाड़ियों के लिए 1-1 करोड़ रुपए देने का ऐलान

मीना प्रजापति | Updated:Aug 17, 2024, 05:01 PM IST

यूपी की योगी सरकार ने पेरिस ओलंपिक भाग लेने वाले दो हॉकी खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने दोनों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. साथ ही अन्य खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान किया है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पेरिस ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. खिलाड़ियों को सम्मानित करने और खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए दो हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला लिया है. योगी सरकार ने पेरिस ओलंपिक में यूपी की तरफ से हिस्सा लेने वाले दो खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए की राशि देने का फैसला लिया है. यही नहीं सीएम योगी ने यह भी ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश के जिस भी खिलाड़ी ने ओलंपिक में भाग लिया है, उन्हें 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे. 

ललित और राजकुमार को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान 
एक समारोह में सीएम योगी ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने 1 रजत और 5 कांस्य पदक जीते, जिसमें उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ियों, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने में अहम योगदान दिया. ये सभी खिलाड़ी ऊर्जा से भरे हुए हैं. मैं उन्हें देश का गौरव बढ़ाने की बधाई देता हूं. हम ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल को लखनऊ में आयोजित होने वाले समारोह में एक-एक करोड़ तुरंत देने की व्यवस्था करने जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें - Uttar Pradesh News: यूपी ने दी है 6.5 लाख नौकरियां, योगी सरकार क्यों बता रही इसे जीरो क्राइम टॉलरेंस का कमाल


 

अन्य खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा 
योगी ने आगे कहा कि इससे पहले जब भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था, तो मैंने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पूरी टीम को सम्मानित किया था, इस बार भी हम ऐसी ही योजना बना रहे हैं. हम अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेंगे. उत्तर प्रदेश के जिस भी खिलाड़ी ने ओलंपिक में प्रतिभाग किया है, उन्हें हम 10-10 लाख रुपए उपलब्ध करवाएंगे."

क्या बोले सीएम योगी, देखें वीडियो

भारत का रहा था शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि 26 जुलाई से 11 अगस्त, 2024 के बीच फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया था. इन खेलों में भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया. भारत के हाथ 1 रजत और 5 कांस्य पदक लगे. पहलवान विनेश फोगाट से भारत को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन जब उन्हें 50 किग्राम फाइनल में अयोग्य करार दे दिया गया तो देश को बहुत निराशा हुई. हालांकि, वे भारत की पहली ऐसी महिला रहीं जिन्होंने कुश्ती कॉन्पीटिशन के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

2024 Paris Olympics CM Yogi hockey