कुर्सी पर बैठने को लेकर भिड़ गए योगी सरकार के 2 पूर्व मंत्री, भरे मंच पर हुई ‘तू तू मैं मैं’ का वीडियो वायरल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 27, 2023, 08:35 AM IST

Republic Day Parade के दौरान लखनऊ में पूर्व और मौजूदा मंत्री के बीच अजीब टकराव देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.

डीएनए हिंदी: गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड (Republic Day Parade) चल रही थी. इस दौरान ही लखनऊ में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा और मौजूदा मंत्री दानिश अंसारी (Danish Ansari) आपस में भिड़ गए. इस भिड़ंत की वजह मात्र एक कुर्सी बनी. दोनों कुर्सी में बैठने को लेकर अड़ गए. बाद में दानिश अंसारी खुद ही पीछे हट गए और उन्होंने मोहसिन रजा को सीट दे दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीजिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि बाद में दोनों ने सफाई भी दी है.

गणतंत्र दिवस के मौके पर जब ये दोनों वीवीआईपी आपस में लड़ रहे थे तो इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मात्र तीन-चार कदम की दूरी पर ही थे. उस समय दानिश अंसारी मामला शांत करने के लिए पीछे हट गए थे लेकिन अब पूर्व मंत्री की आलोचना हो रही है और यह कहा जा रहा है कि उन्‍हें सबके सामने ऐसा नहीं करना चाहिए था. 

यह भी पढ़ें- कश्मीर के लाल चौक पर 33 साल बाद फिर फहराया गया तिरंगा, आतंक के मुंह पर तमाचा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहसिन रजा की इस हरकत से पल भर के लिए दानिश अंसारी असहज हो गए थे लेकिन तुरंत उन्‍होंने मामला संभाल लिया और बगल के सोफे पर बैठ गए. इसे प्रोटोकॉल के लिहाज से भी गलत माना जा रहा है क्योंकि दानिश अंसारी सीटिंग मंत्री हैं जबकि मोहसिन रजा पूर्व में मंत्री रहे हैं. 

क्या बोले दोनों वीवीआईपी 

दानिश अंसारी ने इस घटना को लेकर कहा कि एक प्रोटोकॉल होता है जिसके चलते वे उस सीट पर बैठ रहे थे. वहीं जब इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री मोहसिन रजा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से कुछ खास बात कर रहे थे और इसीलिए जल्दबाजी में उस सीट पर बैठ गए थे.

यह भी पढ़ें- कुनो नेशनल पार्क में एक चीते की तबीयत बिगड़ी, जान बचाने के लिए जारी है इलाज

दानिश अंसारी का बढ़ा है कद

गौरतलब है कि योगी सरकार का पिछली कैबिनेट में मोहसिन रजा अल्पसंख्यक मंत्रालय संभालते थे लेकिन 2022 में जीत के बाद यह पद दानिश अंसारी को दिया गया है. दानिश अंसारी पसमांदा मुस्लिम समाज से आते हैं और बीजेपी इस वर्ग को लुभाने के प्रयासों में जुटी है जिसके चलते दानिश की भागीदारी योगी सरकार में भी अहम मानी जा रही है औऱ उनका कद भी इसी के चलते ही बढ़ाया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Yogi Government republic day parade Mohsin Raza Danish Ansari