बहराइच हिंसा (Bahraich Violence) के मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने लापरवाही बरतने के आरोप में बहराइच के एडिशनल एसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया है. उनकी जगह पर दुर्गा प्रसाद तिवारी को बहराइच का नया ASP तैनात किया गया है. मोहन त्रिपाठी को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी हो सकती है.
एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी पर आरोप है कि वह इस हिंसा को भांपने में नाकाम रहे. अगर वह समय पर कार्रवाई करते तो शायद इतना बड़ा बवाल नहीं होता और संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचता. इससे पहले इस मामले में CO के खिलाफ योगी सरकार ने एक्शन लिया था. उनके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि एएसपी पवित्र मोहन पर भी गाज गिर सकती है.
क्या था पूरा मामला?
बहराइच स्थित महाराजगंज में 13 अक्टूबर को शाम दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाले जा रहे जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई थी. महाराजगंज बाजार से जब जुलूस गुजर रहा था तो एक समुदाय के प्रार्थना स्थल के सामने डीजे बजाने और विवादित नारे लगाने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद पत्थर फेंके जाने लगे. इससे भगदड़ मच गई. इस बीच राम गोपाल नाम के एक युवक को किसी ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
इस हिंसा के संबंध में पुलिस ने छह नामजद समेत 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने अब तक 87 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इससे पहले पुलिस ने राम गोपाल मिश्रा हत्या मामले में 6 अभियुक्तों समेत 61 लोगों को हिरासत में लिया था. इनमें सरफराज और तालिम, पुलिस मुठभेड़ में घायल भी हो गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.