'आप हत्यारे हैं...', भारत में मुसलमानों पर ईरान के Ayatollah Ali Khamenei के बयान पर इजराइली राजदूत ने सुनाई खरी-खरी

मीना प्रजापति | Updated:Sep 18, 2024, 10:01 AM IST

भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने ईरान को करारा जवाब देते हुए भारत में मुसलमानों पर की गई टिप्पणी के लिए सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की कड़ी आलोचना की है.

supreme leader ayatollah ali khamenei : भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने ईरान को करारा जवाब देते हुए भारत में मुसलमानों पर की गई टिप्पणी के लिए सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की कड़ी आलोचना की है. अजार ने कहा, 'आप अपने ही लोगों के हत्यारे और अत्याचारी हैं. इजरायल, भारत और सभी लोकतंत्रों में मुसलमानों को आजादी मिली हुई है. ये आजादी ईरान में नहीं है. मैं कामना करता हूं कि ईरान के लोग जल्द ही आजाद हो जाएं.'

आपको बता दें कि खामेनेई ने मुसलमानों की दुर्दशा के बारे में बात करते हुए भारत को गाजा के साथ जोड़ दिया था . यह टिप्पणी भारत को पसंद नहीं आई. नई दिल्ली ने भारतीय मुसलमानों पर ईरान के बयान को तुरंत खारिज कर दिया था.

क्या था खामेनेई का विवादित बयान?
खामेनेई ने कहा था कि इस्लाम के दुश्मनों ने हमेशा इस्लामी उम्माह के रूप में हमारी साझा पहचान के संबंध में हमें उदासीन बनाने की कोशिश की है. हम खुद को मुसलमान नहीं मान सकते अगर हम म्यांमार, गाजा, भारत या किसी अन्य जगह पर मुसलमानों द्वारा झेली जा रही पीड़ा से अनजान हैं.

खामेनेई ने ये बयान इस्लामिक यूनिटी वीक में दिया था. इस कार्यक्रम में खामनेई ईरान के सुन्नी समुदाय से मिले और ईरायनियन समाज में उनके योगदानों के लिए सराहना की. 


यह भी पढ़ें - कई महीने पहले हो चुकी थी पेजर बम ब्लास्ट की प्लानिंग, समझें हिजबुल्लाह, इजरायल और ताइवनी कंपनी का ये 'त्रिकोणीय खेल'


 

भारत किया करारा पलटवार
भारत में सोमवार को ईरान के सुप्रीम लीडर के बयान की कड़ी आलोचना की थी.  विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम ईरान के सर्वोच्च नेता द्वारा भारत में अल्पसंख्यकों के संबंध में की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं. ये गलत सूचना पर आधारित और अस्वीकार्य है. अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी करने वाले देशों को सलाह दी जाती है कि वे दूसरों के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से पहले अपना रिकॉर्ड देखें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

ayatollah ali khamenei