MP: कुत्ते की मौत से बौखलाया मालिक, युवक पर बसाए थप्पड़, बचाने आई मां को किया निर्वस्त्र

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 05, 2023, 11:34 AM IST

युवक को पीटता हुआ कुत्ते का मालिक (photo social media)

MP Crime News: पुलिस का कहना है कि वीडियो को एडिट करके आधा हिस्सा वायरल किया जा रहा है, जिसमें महिला निर्वस्त्र थी. मारपीट की कहानी भी तोड़मरोड़ के पेश की जा रही है.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कुत्ते की मौत पर दबंगों ने एक युवक को बेहरमी से पीटा. बीच बचाव करने आई मां के साथ भी आरोपियों ने बदसलूकी की. कुत्ते के मालिक का आरोप है कि युवक ने उसके पालतू डॉग को करंट लगाकर मार डाला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना सेमरिया थाना क्षेत्र के दुआरी गांव की है. आरोपी कुत्ते के मालिक शिवम सिंह का आरोप है कि युवक संपूर्णानंद अवस्थी ने अपने घर के बाहर बिजली के तार लगा रखे हैं. उसका कुत्ता जब उधर टहलने गया तो वह करंट के तारों में फंस गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मौत का राज छुपाने के लिए अवस्थी ने उसके कुत्ते को कुएं में फेंक दिया. इसी बात को लेकर आरोपी शिवम सिंह और संपूर्णानंद के बीच कहासुनी शुरू हो गई.

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
मामला इतना बढ़ गया कि शिवम सिंह ने अपने कुछ दंबग साथियों को बुला लिया और संपूर्णानंद के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस बीच बाथरूम में नहा रही मां को पता चला तो वह आधे अधूरे कपड़ों में ही बेटे को बचाने दौड़ पड़ी. आरोपियों ने उसे भी नहीं बख्शा. महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ बदसलूकी की. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ED की रडार पर ममता के मंत्री, रथिन घोष के घर छापेमारी, भर्ती घोटाले में एक्शन

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हम जांच कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने साथ यह भी कहा कि इस वीडियो को एडिट करके आधा हिस्सा वायरल किया जा रहा है, जिसमें महिला निर्वस्त्र थी. वहीं मारपीट की कहानी भी तोड़मरोड़ के पेश की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.