राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. शनिवार को सवाई माधोपुर जिले में एक बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया. इस हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक रणथंभौर पार्क से सटे उलियान गांव निवासी भरत लाल मीणा पर बाघ ने हमला कर दिया. हमले में युवक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, भरत लाल मीणा उलियाना गांव के पास अपने खेत में बकरी चरा रहा था. तभी बाघ ने हमला कर दिया. शख्स को मारने के बाद टाइगर घंटों शव के पास बैठा रहा.
ग्रामीणों ने भगाया टाइगर
गांव वालों को जब इसकी सूचना मिली तब वे तुरंत युवक को बचाने के लिए भागे. हालांकि, तब तक बाघ ने युवक की जान ले ली थी. ग्रामीणों ने शव को अपने कब्जे में लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना वन विभाग को देने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा. घटना से नाराज से ग्रामीणों ने सवाई माधोपुर-कुंडेरा मार्ग पर जाम लगा दिया है. चना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा रही है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा, दीवार से बस टकराने से 10 यात्रियों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
'सरकारी नौकरी की डिमांड'
घटना से नाराज ग्रामीणों की मांग है कि जब तक परिवार में किसी को सरकारी नौकरी और समुचि आर्थिक मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक शव नहीं उठाया जाएगा. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. गांव वालों की शिकायतें हैं कि इलाके में हमेशा जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस वजह से ग्रामीणों की जान हमेशा खतरे में रहती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.