डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सरेआम हैवानियत का मामला सामने आया है. दिल्ली के तिगरी इलाके में सिर्फ 3 हजार रुपये के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई. हमलावर ने बीच सड़क सबके सामने ही चाकू घोंपकर युवक की जान ले ली. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है. इस वीभत्स कांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि, वीडियो में विचलित करने वाले दृश्यों की वजह से उसे यहां दिखाया जाना संभव नहीं है.
साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने अपने बयान में बताया है कि आज तिगरी पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी कि 21 साल के यूसुफ अली को चाकू मारा गया है. संगम विहार के रहने वाले यूसुफ को बत्रा अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. पैसों के मामले में यूसुफ पर हमला करने के आरोपी शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शाहरुख को पुलिस ने भी पीटा है और उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें- मोदी सरनेम केस: SC में राहुल गांधी का जवाब, 'माफी मांगने का सवाल ही नहीं है'
3 हजार रुपये के लिए हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि यूसुफ अली के पिता के बयान के आधार पर शाहरुख के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/34 के तहत केस दर्ज किया गया है. डीसीपी चंदन चौधरी ने आगे कहा, 'जांच में सामने आया है हमलावर और मृतक दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे. यूसुफ अली पिछले महीने शाहरुख से 3000 रुपये लिए थे जिसके चलते दोनों में विवाद हो गया था.'
यह भी पढ़ें- राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने खोल दी 'लाल डायरी', जानिए किस पर लगाए आरोप
उन्होंने आगे बताया, 'पैसों को लेकर ही दोनों में फिर से विवाद हुआ. मुहर्रम के मौके पर भी दोनों के बीच पैसों की वजह से बहस हुई थी. आज भी इसी को लेकर झगड़ा हुआ और शाहरुख ने यूसुफ पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में यूसुफ की मौत हो गई. हमने इस मामले में जांच की है और बयानों के आधार पर हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.