कर्नाटक के मंत्री बोले- अब कोई युवक 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए तो मारे जाने चाहिए थप्पड़

Written By रईश खान | Updated: Mar 25, 2024, 09:59 PM IST

Karnataka Minister shivraj tangadagi

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने चुनाव आयोग को याचिका देकर मंत्री शिवराज तंगाडागी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे युवा मतदाताओं में डर पैदा हो सकता है.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है. नेताओं के एक-दूसरे पर हमले तेज होते जा रहे हैं. कर्नाटक में सोमवार को कन्नड़ और संस्कृति विभाग के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने पीएम मोदी के समर्थकों पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने उन युवाओं पर निशाना साधा जो रोजगार नहीं मिलने के बावजूद 'मोदी-मोदी' का नारा लगाते हैं. तंगाडागी ने कहा कि ऐसे लोगों को थप्पड़ मारा जाना चाहिए. 

मंत्री शिवराज तंगाडागी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. तंगाडागी ने कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है. वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut पर भद्दे पोस्ट पर हंगामा, सुप्रिया श्रीनेत को देनी पड़ी सफाई


कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी? जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं पकौड़े बेचो. उन्हें शर्म आनी चाहिए. कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए.'

BJP ने चुनाव आयोग में की शिकायत
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर, वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!' बीजेपी ने चुनाव आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बीजेपी ने इसे आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए कहा कि उन्हें चुनाव प्रक्रिया से और कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने से रोका जाना चाहिए. मंत्री पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा मतदाताओं और युवा मतदाताओं के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाते हुए राज्य में विपक्षी दल (भाजपा) ने कहा, 'इससे युवा मतदाताओं में डर पैदा हो सकता है और वे मतदान से दूर रह सकते हैं. (PTI इनपुट के साथ)

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.