Breaking News: Zee न्यूज को पंजाब में किया गया बैन

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: May 28, 2024, 11:39 PM IST

पंजाब में Zee Media के चैनल बैन

Breaking News: पंजाब में जी न्यूज चैनल को ब्लैक आउट कर दिया गया है.  जी मीडिया के हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में चैनल हैं जिनके दर्शकों की तादाद करोड़ों में है. 

पंजाब सरकार (Punjab Government) ने जी न्यूज चैनल का प्रसारण प्रदेश में बंद कर दिया है. भगवंत मान सरकार ने इस फैसले को लेकर कोई औपचारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. हालांकि, पंजाब में हमारे दर्शकों ने चैनल का प्रसारण नहीं होने की पुष्टि की है. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में पंजाब की जनता के जरूरी मुद्दों को उठाने और प्रदेश सरकार की कमियों पर की गई रिपोर्टिंग के बाद प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार ने यह कदम उठाया है.

पंजाब सरकार ने प्रदेश में ज़ी मीडिया (Zee Media Channels Ban) के न्यू चैनल जी न्यूज के प्रसारण पर बैन लगा दिया है. जी मीडिया के हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में चैनल हैं जिनके दर्शकों की तादाद करोड़ों में है. ज़ी न्यूज देश का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित मीडिया समूह है. हमने हमेशा ही जनता से जुड़े सरोकारी मुद्दे उठाए हैं. इससे पहले आपातकाल के दौरान भी भारत में मीडिया की आजादी पर इसी तरह से आघात किया गया था. 


यह भी पढ़ें: ED का दावा, 'केजरीवाल और विनोद चौहान सीधे मैसेज पर करते थे बात'  


पंजाब सरकार के इस फैसले के बावजूद भी ज़ी न्यूज़ अपने सरोकारों से पीछे नहीं हटेगा. हम जनता से जुड़े मुद्दों को आगे भी उठाते रहेंगे. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल भले ही सच का सामना नहीं करना चाहते हों, लेकिन हम बतौर मीडिया समूह सच दिखाना बंद नहीं करेंगे. पंजाब की जनता हमारे साथ है. 


यह भी पढ़ें: 31 मई से पहले आधार और पैन कार्ड लिंक कर लें, नहीं तो देना होगा दोगुना लगान  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.