Zee National Achievers Awards 2023 में भारत की तरक्की वाली कहानियों को मिला सम्मान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 30, 2023, 09:31 AM IST

Zee National Achievers Awards 2023

Zee National Achievers Awards 2023 में इस बार ऐसी तमाम हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में शानदार काम किया है और भारत का नाम रोशन किया है.

डीएनए हिंदी: ZEE नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड के दूसरे संस्करण में अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं के अभूतपूर्व सहयोग को जमकर सराहा गया. शुक्रवार को दिल्ली के द ललित होटल में हुए इस कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. इन हस्तियों ने अवॉर्ड सेरेमनी को संबोधित किया और पैनल डिस्कसन में भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

मशहूर गायक इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफर ऑनर बनकर आए. इन दोनों हस्तियों के अलावा मशहूर एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी इस कार्यक्रम में मेहमान के तौर पर पहुंचीं. Zee National Achievers Awards में ऑटो-मोबाइल, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स, स्टार्टअप और रिटेल समेत कई अहम सेक्टर में अहम योगदान को सम्मानित किया.

इस अवॉर्ड सेरेमनी में मशूहर एजुकेटर प्रोफेसर डॉ. नजमा अख्तर, एसिड अटैक सर्वाइवर और सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी अग्रवाल, फिल्म और टीवी पर्सनैलिटी रश्मीत कौर, सरगुन मेहता और रवि दुबे के साथ-साथ फुटबॉलर संदेश झींगन भी शरीक हुए.

Zee National Achievers Awards 2023 के विजेताओं की पूरी लिस्ट

  • इन्फ्लुएंसिंग वॉइस ऑफ सोशल चेंज- लक्ष्मी अग्रवाल
  • इनोवेटिव कॉन्टेंट क्रिएटर्स- सलोनी और शुभम गौड़
  • इम्पैक्टफुल वॉइस इन कंटेपररी म्यूजिक- रश्मीत कौर
  • मीनिंगफुल कंट्रीब्यूशन इन एंटरटेनमेंट- सरगुन मेहता और रवि दुबे
  • विजनरी लीडरशिप इन एजुकेशन- प्रोफेसर नजमा अख्तर
  • ट्रेलब्लेजर गेमिंग हीरो- टेक्नो गेमर्ज
  • मेडिकल फिलैंथ्रॉपी- डॉ. केशव नैथानी
  • एग्जमप्लेरी कंट्रीब्यूशन इन हॉस्पिटैलिटी- रितेश मलिक
  • कैरिस्मैटिक पर्सनैलिटी इन स्पोर्ट्स- संदेश झींगन
  • डिस्टिंक्ट वॉइस इन स्टैंड-अप कॉमेडी- महीप सिंह
  • लिटरेरी ऑन्ट्रप्रन्योरशिप- अदिति माहेश्वरी 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.