केरल की 104 वर्षीय कुट्टियम्मा ने पास किया लिटरेसी टेस्ट, गणित में ​मिले पूरे 100

केरल साक्षरता टेस्ट में 89% अंक लाने वाली कुट्टीयम्मा अब चौथी क्लास की परीक्षा पास करने के लिए पढ़ाई कर रही हैं. कुट्टीयम्मा 104 साल की हैं.

| Updated: Nov 30, 2021, 06:34 PM IST

1

साक्षरता टेस्ट में इतने अच्छे अंक लाने वाली अम्मा गणित में सौ में सौ लेकर आयी हैं. अम्मा पढ़ने-लिखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

2

कुट्टीयम्मा कभी स्कूल नहीं गयीं और इससे पहले कभी लिखाई-पढ़ाई नहीं की. साक्षरताप्रेरक रेहाना ने उन्हें लिखना और पढ़ना सिखाने का ज़िम्मा लिया.

3

कुट्टीयम्मा सही से सुन नहीं पाती हैं. परीक्षा के दौरान वे बार-बार परीक्षकों से ज़ोर से बोलने को कहती हैं.

4

कुट्टीयम्मा की इस सफ़लता के बारे में केरल के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि "ज्ञान के रास्ते में उम्र कोई बाधा नहीं होती है. मैं कुट्टीयम्मा और बाक़ी सभी नये शिक्षार्थियों को शुभकामनाएँ देता हूँ. "

5

कुट्टीयम्मा की ग़ज़ब इच्छाशक्ति न केवल केरल के लगभग सौ फीसद साक्षरता की तस्दीक करती है बल्कि अन्य लोगों को भी प्रेरणा देती है कि उम्र के किसी भी पड़ाव पर सीखा जा सकता है.