S-400 मिसाइल की पहली खेप पहुंची भारत, चीन-पाक से निपटने के लिए सेना के पास एक और कवच

S-400 मिसाइल की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है. यह मिसाइल दूर तक मार कर सकने में सक्षम है. कम समय में अभेद्य निशाना इसकी खासियत है.

| Updated: Dec 21, 2021, 03:59 PM IST

1

S-400 मिसाइल को दुनिया भर में बेहतरीन और दक्ष मिसाइल के तौर पर गिना जाता है. इस मिसाइल की क्षमता और ताकत को देखकर ही अमेरिका ने इसकी खरीद को लेकर सख्त पाबंदियां लगाई हैं. 

2

इस मिसाइल को चलाने की ट्रेनिंग भारतीय सैन्य अधिकारियों को दी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक दो खेप की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. 

3

S-400 की सबसे बड़ी खासियत इसका मोबाइल होना है. यानी रोड के जरिए इसे कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है. इसमें 92N6E इलेक्ट्रॉनिकली स्टियर्ड फेज्ड ऐरो रडार लगा हुआ है जो करीब 600 किलोमीटर की दूरी से ही मल्टिपल टारगेट्स को डिटेक्ट कर सकता है. 

4

इस मिसाइल की खासियत है कि कम समय में काफी दूर तक मार करने में सक्षम है. ऑर्डर मिलने के 5 से 10 मिनट में ही ये ऑपरेशन के लिए रेडी हो जाता है. भारत को जो सिस्टम मिल रहा है, उसकी रेंज 400 किलोमीटर है.

5

मिसाइल को फिलहाल पंजाब सेक्टर में तैनात किया गया है. यहां से चीन और पाकिस्तान की किसी भी हरकत का जवाब दिया जा सकेगा. इन्हीं खूबियों को देखते हुए इसकी पहली खेप पंजाब में लगाई गई है.