उम्र 4 साल पर दिमाग Google से भी तेज, पिता हैं मिस्त्री, बेटी बिना स्कूल गए बन गई 'गूगल गर्ल'

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रहने वाली महज 4 साल की बच्ची का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज है. बच्ची हर सवाल का जवाब गूगल से भी तेज देती है. दिलचस्प है कि बच्ची ने अभी तक स्कूल का मुंह तक नहीं देखा पर दिमाग इतना तेज कि बड़े-बड़े चकरा जाएं.

शाहजहांपुर की इस 'गूगल गर्ल' का नाम आइला बानो है. आइला के पास दुनियाभर की जानकारी है. इस बच्ची के पिता मिस्त्री का काम करते हैं. आइला अभी तक स्कूल नहीं गई हैं. पर उनके पास दुनिया की सारी खबर है. आइला पाकिस्तान और चीन को चुनौती देने वाले बयान के बाद चर्चा में आई. बयान में बच्ची कहती है कि ये नरेंद्र मोदी का नया हिंदुस्तान है. अब दुश्मन देश की नजर उठाने की हिम्मत नहीं करता है. 
 

राजधानियां उंगलियों पर याद

आइला को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर की राजधानियां याद हैं. राजधानियां ही नहीं बल्कि सैकड़ों सवालों का जवाब आइला के पास है. 

गांव, नेता, पद सबके बारे में जानकारी

आइला को कई गांवों से लेकर कई देशों की जानकारी है. देश के बड़े नेता और उनके पद भी उसे मुंह-जुबानी याद हैं. 

संस्कृत में भी महारात

शाहजहांपुर की इस 'गूगल गर्ल' को संस्कृत के दर्जनों श्लोक याद हैं. बच्ची को संस्कृत में भी महारात हासिल है. 

पिता देते हैं जानकारी

बच्ची के पिता शमशाद हुसैन हर कुछ न कुछ नया सिखाते रहते हैं. आइला पिता की बताई हर जानकारी को पल भीर में याद कर लेती है. 

अभी तक नहीं गई स्कूल

आइला 4 साल की है, पर अभी तक स्कूल नहीं गई है. बिना स्कूल जाए आइला को दुनियाभर की जानकारी है.  आइला अब शाहजहांपुर में चर्चा का विषय बनी हुई है.