Aero India 2023: बेंगलुरु में दिख रहा वायुवीरों का पराक्रम, एयरो इंडिया 2023 में क्या-क्या है खास, तस्वीरों में देखें 

बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Aero India 2023 का उद्घाटन किया है. यह एरो इंडिया का 14वां संस्करण है. दुनियाभर से लोग इसे देखने आए हैं.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 13, 2023, 11:55 AM IST

1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एरो इंडिया आज सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि भारत के आत्मविश्वास का प्रतिबिम्ब भी है. भारत आज न केवल एक बाजार है बल्कि कई देशों के लिए संभावित रक्षा साझेदार भी है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का ‘नया भारत’ न तो कोई अवसर गंवाएगा और न ही उसकी मेहनत में कोई कमी आएगी. इस शो से 'मेक इन इंडिया' अभियान को बल मिलने के साथ ही घरेलू विमानन क्षेत्र को एक नया प्रोत्साहन मिलेगा. 
 

2

एयरो इंडिया 2023 में स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस, HTT-40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर जैसे विमान करतब दिखाएंगे. हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और राफेल जैसे सैन्य विमान भी दहाड़ भरेंगे. एयरो इंडिया 2023 का थीम रनवे टु ए बिलियन अपारचूनिटजी रखा गया है.
 

3

पांच दिवसीय कार्यक्रम में एरोस्पेस और रक्षा कंपनियों की एक बड़ी प्रदर्शनी और व्यापार मेले के साथ-साथ विमान एवं हेलीकाप्टरों द्वारा हवाई प्रदर्शन भी किया जाएगा. 
 

4

एयर शो में अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रहीं भारत में अमेरिका की प्रभारी राजदूत एलिजाबेथ जोन्स ने कहा, 'भारत अपनी रक्षा क्षमताओं का आधुनिकीकरण कर रहा है, निश्चित रूप से हम पसंदीदा साझेदार बनना चाहते हैं. हम पारस्परिक रूप से लाभकारी सह-उत्पादन और सह-विकास साझेदारी पर तेजी से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.'
 

5

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में वायुसेना के यालहंका सैन्य अड्डे के परिसर में पांच-दिवसीय इस प्रदर्शनी में 809 रक्षा कंपनियों के अलावा 98 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.