हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. लोग घबराकर अपने टेंटों से बाहर निकल आए. इस दौरान प्रशासन ने यह भी बताया है कि कई लोग टेंट सहित बह भी गए हैं जिसके चलते उन्हें ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
2
इस दौरान घटना के बाद राहत बचाव के कार्य के लिए सेना, ITBP, CRPF, NDRF और SDRF के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई है और लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
3
वहीं इस भीषण हादसे के बाद NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है. घायलों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है.
4
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हुई थी जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे. अब तक इस हादसे में करीब 10 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है.
5
वहीं खबरें हैं कि इस भीषण हादसे में अनेक लोग लापता हुए हैं जिन्हें ढूंढने के लिए टीम काम कर रही हैं. लोगों के बहने की अहम वजह यह है कि बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और तेज बहाव के चलते लोग बह गए.