क्या पृथ्वी से खत्म होने वाले हैं पुरुष?, जानें वैज्ञानिकों की टेंशन
कल्पना करिए अगर पृथ्वी से पुरुष खत्म हो जाएं तो क्या होगा. शायद कुछ समय बाद इंसान की कोई प्रजाति नहीं बचेगी. जब पुरुष नहीं होंगे तो दुनिया आगे कैसे बढ़ेगी. बहरहाल ताजा स्टडी ये कहती है कि कुछ करोड़ साल बाद पुरुषों की प्रजाति खत्म होने वाली है.
रिसर्च के मुताबिक, दो तरह के चूहों की प्रजाति अपना Y क्रोमोजोम खो चुकी है. एक पुरुष की जीन संरचना में यह X क्रोमोजोम के साथ काम करता है. लिंग निर्धारण के लिए उत्तरदायी यह क्रोमोजोम धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है और आशंका जताई जा रही है कि कुछ लाख सालों बाद यह गायब हो जाएगा.
2
स्टडी के मुताबिक, इंसानों और प्लैटिपस के अलग होने के बाद से लगभग 17 करोड़ वर्षों में Y क्रोमोजोम में मौजूद सक्रिय जीन बड़ी संख्या में खत्म हो गए हैं. ये 900 से घटकर मात्र 55 रह गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि 1 करोड़ साल में Y क्रोमोजोम पूरी तरह से गायब हो सकता है.
3
घटते Y क्रोमोजोम को लेकर वैज्ञानिकों में अलग-अलग राय है. कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि वाई क्रोमोजोम अनिश्चितकाल तक चलेगा तो कुछ का मानना है कि यह कुछ हजार सालों में ही गायब हो जाएगा.
4
हालांकि, एक नए जीन के विकसित होने की उम्मीद प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल अकेडमी ऑफ साइंस में 2022 में पब्लिश एक रिसर्च पेपर से जगी है. इसमें बताया गया है कि कैसे कांटेदार चूहे ने एक नया पुरुष-निर्धारण जीन विकसित किया है. रिसर्चर्स को पता चला कि ये चूहे Y क्रोमोजोम समाप्त होने के बाद भी जीवित बने रहे. इसकी वजह ये है कि Y क्रोमोजोम में मौजूद सभी जीन किसी तीसरे क्रोमोजोम में स्थानांतरित हो गए.
5
वैज्ञानिक अलग-अलग तरह की अटकलें लगा रहे हैं. ऐसा भी मुमकिन है कि आज से 11 मिलियन वर्ष बाद पृथ्वी पर कोई मनुष्य नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रजनन के लिए शुक्राणु की आवश्यकता होती है. संभव है Y क्रोमोजोम का अंत मानव जाति के विलुप्त होने की शुरुआत हो सकती है.