Army Day 2023: हर भारतीय को है गर्व... आर्मी डे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ने ऐसे बढ़ाया जवानों का हौसला
Army Day 2023: सेना दिवस परेड पहली बार दिल्ली से बाहर बेंगलुरु में हो रहा है. रक्षामंत्री भी इस आहम कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.
| Updated: Jan 15, 2023, 11:16 AM IST
1
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सेना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सैनिकों ने आपदाओं के समय रक्षक के रूप में काम करने के अलावा हमेशा शौर्य की सीमाओं को आगे बढ़ाया है. मैं इस अवसर पर भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों तथा उनके परिवारों को सलाम करती हूं. सेना दिवस पर, भारतीय सेना के जवानों के बलिदान की अनगिनत कहानियों को याद करते हैं. उन्होंने हमेशा शौर्य और साहस की सीमाओं को आगे बढ़ाया है तथा आपदाओं के समय रक्षक के रूप में भी काम किया है. मैं इस अवसर पर भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों और उनके परिवारों को सलाम करती हूं.
2
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि सैनिकों ने हमेशा देश को सुरक्षित रखा है और संकट के समय सेवा के लिए व्यापक रूप से उनकी प्रशंसा की जाती है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'सेना दिवस पर, मैं सभी सैन्यकर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं. प्रत्येक भारतीय को हमारी सेना पर गर्व है और हम अपने सैनिकों के हमेशा आभारी रहेंगे. उन्होंने हमेशा हमारे देश को सुरक्षित रखा है तथा संकट के समय सेवा के लिए उनकी व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है.'
3
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना दिवस पर भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को बधाई. राष्ट्र उनके अदम्य साहस, वीरता, बलिदान और सेवा को नमन करता है. भारत को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय सेना के प्रयासों पर हमें गर्व है.
4
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय सेना वीरता और साहस का पर्याय है. सेना दिवस पर, मैं सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं. देश को सुरक्षित रखने के संकल्प के लिए भारत को हमारी सेना पर गर्व है. हम अपने वीरों को नमन करते हैं और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं.
5
1949 के बाद पहली बार सेना दिवस परेड दिल्ली के बजाय बेंगलुरु में आयोजित किया जा रही है. 75वीं सेना दिवस परेड बेंगलुरु के मद्रास इंजीनियर ग्रुप के सेंटर में हो रही है. सैन्य टुकड़ियां बाइक स्टंट कर रही हैं. स्काईडाइविंग और बैंड प्रस्तुति भी जारी है.
6
फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के 15 जनवरी 1949 को भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ बने थे. इसके उपलक्ष्य में सेना दिवस मनाया जाता है. एम करियप्पा देश के बहादुर अधिकारी थे जिनके नेतृत्व में पाकिस्तान को युद्ध में करारी हार मिली थी.