असदुद्दीन ओवैसी का जन्म 13 मई 1969 को हैदराबाद के सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी और नजमुन्निसा बेगम के घर हुआ. उनके दिवगंत पिता सलाहुद्दीन ओवैसी 18 साल से अधिक समय तक AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से 6 बार सांसद रहे.
2
असदुद्दीन ओवैसी तीन भाई हैं. जिनमें दूसरे नंबर के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी राजनीति क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे छोटे भाई बरहानुद्दीन ओवैसी उर्दू समाचार पत्र 'एत्मादाद' के संपादक हैं.
3
असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई हैदराबाद पब्लिक स्कूल और स्नातक की पढ़ाई निजाम कॉलेज (उस्मानिया विश्वविद्यालय) पूरी की. इस दौरान इन्हें क्रिकेट खेलने का भी शौक था. ओवैसी ने 1994 में विज्जी ट्रॉफी में तेज गेंदबाज के रूप में साउथ क्षेत्र की इंटर यूनिवर्सिटी अंडर-25 क्रिकेट टीम का प्रतिनिधत्व किया. बाद में उन्हें साउथ क्षेत्र की यूनिवर्सिटी टीम में चुना गया.
4
इसके बाद वे बैरिस्टर की पढ़ाई करने के लिए लंदन चले गए और पढ़ाई पूरी होने के बाद भारत लौट कर राजनीति में सक्रिय हो गए. ओवैसी अपनी पार्टी AIMIM में अधिकारिक रूप से शामिल हो गए और 1994 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उन्होंने 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. इसके बाद 1999 में भी जीत दोहराई.
5
इसके बाद 2004 में अपने पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद संसदीय पर चुनाव लड़ा और संसद के रूप में लोकसभा पहुंचे. इस जीत के बाद ओवैसी ने AIMIM कमान संभाल ली.
6
हैदराबाद लोकसभा सीट से 2004 के मुकाबले 2009 के आम चुनावों में बड़े अंतर से जीत हासिल की. 2014 में लगभग 2 लाख से ज्यादा वोटों से बीजेपी उम्मीदवार भगवंत राव को हराकर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की.
7
असदुद्दीन ओवैसी को साल 2014 में संसद रत्न पुरस्कार से नवाजा गया. ये सम्मान 15वीं लोकसभा के चुनाव में किए गए उनके बेहतर प्रदर्शन के चलते दिया गया था.