कम बजट में घूमें उत्तराखंड की ये 6 जन्नत जैसी जगह, जेब पर नहीं पड़ेगा असर!

Uttarakhand: उत्तराखंड का जिक्र होते ही आपके मन में सुंदर पहाड़, हरे-भरे जंगल और शांत झीलों का ख्याल आना शपरू हो जाता होगा. इसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है, जहां हर साल भारी संख्या में पर्यटक आते हैं. आइए जानते हैं उत्तराखंड की 5 खूबसूरत जगहों के बारे में.

आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 18, 2024, 11:25 AM IST

1

नैनीताल से नजदीक स्थित भीमताल अपने खूबसूरत झीलों के लिए काफी मशहूर है. यह जगह शांत वातावरण और सुहावने मौसम के लिए पूरे साल लोकप्रिय रहती है. यहां आप नौका विहार का आनंद ले सकते हैं, जो झील की प्राकृतिक सुंदरता का मजा दिलाती है. इसके अलावा, रॉक क्लाइम्बिंग का मजा लेने के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह जा सकते हैं.

2

देहरादून से लगभग 34 किलोमीटर दूर मसूरी उत्तराखंड का एक प्रमुख हिल स्टेशन है. यहां का ठंडा मौसम और हरे-भरे पहाड़ इसे एक खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाते हैं. मसूरी के मॉल रोड पर घूमना और कैफे में बैठकर घाटी का दृश्य देखना एक अद्भुत अनुभव है. यहां जाने के लिए आपको बजट की भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. यहां आप कम बजट में भी घूमने का आनंद उठा सकते हैं.

3

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून हरियाली और खूबसूरत पहाड़ियों के लिए जानी जाती है. देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) और फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) देखने लायक जगह हैं. यहां शॉपिंग और खाने-पीने के लिए कई चीजें हैं. आप देहरादून के आसपास स्थित वॉटरफॉल्स और पिकनिक स्पॉट्स पर भी जा सकते हैं.

4

अल्मोड़ा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए लोकप्रिय है. कसार देवी मंदिर और जागेश्वर जैसे धार्मिक स्थल यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. इस हिल स्टेशन के खूबसूरत पहाड़ों के बीच सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा मन को मोह लेने वाला होता है. यह जगह प्राकृतिक सुंदरता और शांति की चाह रखने वालों के लिए एक बेहतरीन मानी जाती है.

5

लैंसडाउन एक छोटा और शांत हिल स्टेशन है, जहां आप भीड़-भाड़ से दूर सुकून भरे पल बिता सकते हैं. यहां से केदारनाथ पर्वत और चौखंबा का दृश्य बेहद खूबसूरत दिखता है. लैंसडाउन का शांत वातावरण और हरियाली इसे एक बेहतरीन वीकेंड डेस्टिनेशन बनाते हैं.

6

रानीखेत अपने सुंदर ट्रेकिंग ट्रेल्स और हरे-भरे जंगलों के लिए काफी लोकप्रिय है. एडवेंचर के शौकीनों के लिए यह जगह बहुत खास मानी जाती है, जहां आप ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं. धार्मिक स्थलों के प्रेमियों के लिए रानीखेत में कई मंदिर भी हैं, जो इस जगह की आध्यात्मिकता को बढ़ावा देते हैं.