Bharat Jodo Yatra: आखिरी दिन बर्फ से खेलते नजर आए राहुल-प्रियंका, बहन भाई की तस्वीरें वायरल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को श्रीनगर में एक स्नोबॉल फाइट करते नजर आए. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन है. श्रीनगर में यात्रा खत्म होते ही राहुल गांधी फिर से अपने अंदाज में लौट आए. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जमकर बर्फबारी का मजा लिया और एक-दूसरे के साथ स्नोबॉल फाइटिंग की. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि मुझे आगाह किया गया था कि कश्मीर में मुझ पर हमला हो सकता है, यहां लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया बल्कि दिल खोलकर प्यार दिया. कश्मीर में हुए स्वागत से राहुल गांधी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
 

राहुल और प्रियंका की मजेदार स्नोबॉल फाइटिंग

राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह प्रियंका की पीछे स्नोबॉल फेंकते नजर आ रहे हैं. फिर प्रियंका के सिर पर वह बर्फ फेंकते नजर आए. प्रियंका ने भी उसी अंदाज में राहुल पर बर्फ फेंकी. प्रियंका उन्हें दौड़ा लेती हैं.
 

जमकर खुशी मना रहे कांग्रेस कार्यकर्ता

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के इस वीडियो में कांग्रेस के दूसरे नेता भी खेलते नजर आ रहे हैं. दोनों के इर्द-गिर्द खुशी का माहौल नजर आ रहा है.
 

राहुल ने कहा शीन मुबारक

राहुल गांधी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो का कैप्शन दिया है शीन मुबारक. उन्होंने लिखा, 'शीन मुबारक! श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा की कैंपसाइट पर एक खूबसूरत और आखिरी सुबह.'
 

कब कश्मीर पहुंची प्रियंका?

प्रियंका गांधी वाड्रा भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण के दौरान शनिवार को कश्मीर में शामिल हुईं. कांग्रेस ने सोमवार को राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया है. राहुल गांधी ने लालचौक पर तिरंगा फहराया.
 

5 महीने तक चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी के महत्वकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. 3,970 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी करने के बाद राहुल गांधी ने रविवार को श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया.